नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16,838 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 113 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक 1.80 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार 761 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 548 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 76 हजार 319 हो गई है.
वहीं कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 39 हजार 894 है. देश में अब तक कुल एक करोड़ 80 लाख 5 हजार 503 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 61 हजार 834 सैंपल कल टेस्ट किए गए
गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के 48वें दिन यानि गुरूवार को शाम सात बजे तक कुल 10 लाख 93 हजार 954 टीके लगे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. एक मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और विभिन्न बीमारियों से पीडि़त 45 या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत हुई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नवजात बच्चों को कॉक्लियर इंप्लांट की सुविधा मुफ्त देगी दिल्ली सरकार: सत्येंद्र जैन
दूसरे देशों को दे रहे हैं, लेकिन अपने लोगों को नहीं लगाया जा रहा कोरोना का टीका: दिल्ली हाईकोर्ट
जनता परेशान, लेकिन बीजेपी गुजरात, कांग्रेस पंजाब और आप दिल्ली के प्रमाण-पत्र लेकर खुश हैं!
गुलाम नबी आजाद द्वारा की गई पीएम मोदी की तारीफ से जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष खफा, पहुंचे दिल्ली
दिल्ली-यूपीवासियों को मिली राहत: गाजीपुर बॉर्डर से हटाये गये कंटीले तार, आवागमन हुआ शुरू
10वीं पास दिल्ली में पाएं सरकारी नौकरी, डाक विभाग में आवेदन का आखिरी मौका
Leave a Reply