प्रदीप द्विवेदीः सियासी मेट्रो रेल के पहले राजनीतिक यात्री होंगे पीएम मोदी?

प्रदीप द्विवेदीः सियासी मेट्रो रेल के पहले राजनीतिक यात्री होंगे पीएम मोदी?

प्रेषित समय :07:23:30 AM / Fri, Mar 5th, 2021

खबरंदाजी. नए कृषि क़ानूनों का तो पता नहीं, लेकिन लगता है 75 पार राजनीतिक संन्यास का मोदी टीम का सियासी कानून रद्द कर दिया गया है?

खबर है कि केरल चुनाव में बीजेपी के सीएम उम्मीदवार मेट्रो मैन श्रीधरन का कहना है कि- मेरी जीत पक्की है!

वर्ष 2014 में केन्द्र की सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी टीम ने अपनी ही पार्टी के कुछ नेताओं को सत्ता से दूर रखने के लिए- 75 पार, राजनीतिक संन्यास, का नियम बनाया था, जिसके नतीजे में बीजेपी के सबसे बड़े नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी सहित कई नेताओं को सियासी संन्यास आश्रम में भेज दिया गया.

लेकिन, अब सियासी समय बदल रहा है, अब तो अगली बार स्वयं पीएम मोदी 75 पार खेमे में जाने वाले हैं, तो नियम में संशोधन तो बनता ही है.

वैसे, इसमें संशोधन तो कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पहले ही कर चुके हैं, अब श्रीधरन की सियासी मेट्रो चल पढ़ेगी तो अगली बार पीएम मोदी इसके पहले राजनीतिक यात्री होंगे!

बहरहाल, श्रीधरन ने ऐलान कर दिया है कि डीएमआरसी की वर्दी में उनका आखिरी दिन है. खबरों की माने तो श्रीधरन ने पहले ही राज्य में सीएम पद की इच्छा जता दी थी.

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या श्रीधरन के नेतृत्व में दक्षिण भारतीय राज्य में बीजेपी की प्रभावी एंट्री होगी या नहीं?

रही बात कानून-कायदे कि तो, जिन्हें सियासी मैदान से बाहर करना था, वे तो हो ही चुके हैं, लिहाजा अब.... कानून न कायदा, कुर्सी मिल जाए तो फायदा!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव? सीएम ममता और पीएम मोदी, दोनों की सियासी इज्जत दांव पर!

बीजेपी प्रवक्ताओं की बदौलत पीएम मोदी भी सियासी धूलंडी का शिकार हो रहे हैं!

गुलाम नबी आजाद द्वारा की गई पीएम मोदी की तारीफ से जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष खफा, पहुंचे दिल्ली

आतंकी संगठन ने पोस्टर जारी कर कहा- हमारी लड़ाई मोदी से, अंबानी से नहीं, विस्फोटक रखने से किया इनकार

सरकार ने किया कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 16.50 लाख करोड़ रुपये: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा आओ भारत को कोरोना मुक्त बनायें

प्रधानमंत्री मोदी ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा आओ भारत को कोरोना मुक्त बनायें

Leave a Reply