नीता अंबानी का ऐलान, रिलायंस के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को फ्री लगेगा कोरोना वैक्सीन

नीता अंबानी का ऐलान, रिलायंस के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिजनों को फ्री लगेगा कोरोना वैक्सीन

प्रेषित समय :07:59:44 AM / Fri, Mar 5th, 2021

मुंबई. देश में कोरोना वायरस महामारी के खात्मे के लिए जोरो पर टीकाकरण चल रहा है. इस बीच वैक्सीनेशन को लेकर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने बड़ा ऐलान किया है. नीता अंबानी ने बयान जारी करके कहा है कि कंपनी रिलायंस के सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन का खर्चा खुद उठाएगी.

नीता अंबानी ने बयान जारी कर कहा है कि सभी के समर्थन से हम जल्द ही इस महामारी को खत्म करेंगे. लेकिन तबतक सावधानी बरतते रहें. हम अब इस लड़ाई के आखिरी चरण में हैं. हम जीतेंगे. उन्होंने कहा कि मुकेश अंबानी और मैंने फैसला किया है कि हम रिलायंस के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराएंगे.

नीता अंबानी ने कर्मचारियों से अपील की कि जो भी लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं वह जल्द से जल्द वैक्सीन के लिए बने सरकारी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं. ताकि जल्द से जल्द इस महामारी को पीछे छोड़ा जा सके. टीकाकरण का दूसरा चरण एक मार्च से शुरू हुआ है था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टेलीकॉम स्पेक्ट्रम की नीलामी दूसरी बार शुरू, रिलायंस जियो आगे

रिलायंस-फ्यूचर डील में रोक, अमेजान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

रिलायंस जियो का क्रिकेट पैक? मिल रहा 84GB डेटा और फ्री ऑफर्स

शेयर मार्केट: गिरावट पर बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, पांच फीसदी से ज्यादा लुढ़का रिलायंस का शेयर

टीसीएस बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान आईटी कंपनी, रिलायंस से अब रह गई है थोड़ा पीछे

Leave a Reply