कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में शनिवार तड़के हुए दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई. इसमें से दो युवक जिंदा जल गए. तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी बाइक टकरा गई. बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद उसमें आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया है. मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है.
फरसगांव के आलोर गांव निवासी श्रवण मरकाम (19), मनेश कोर्राम (26) और रोहित कोर्राम (18) तीनों एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पल्ली गांव गए थे. वहां से तीनों एक बाइक लौट रहे थे. अभी वे तड़के करीब 4.30 बजे हृ॥-30 में जैतपुरी गदराबेड़ा के पास पहुंचे ही थे कि सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर हो गई. टक्कर होते ही बाइक में आग लग गई और दो युवक उसी में जिंदा जल गए.
हादसे को लेकर मामले की जांच कर रही है पुलिस
तीसरे युवक की सड़क पर गिरकर मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ा था. इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद शवों को अस्पताल भिजवाया गया. थाना प्रभारी नरेंद्र पुजारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में रोड सेफ्टी क्रिकेट वर्ल्ड सीरीज 5 मार्च से, 6 देशों की टीमों के बीच होगा मुकाबला, मैदान में उतरेंगे सचिन, सहवाग, युवराज
छत्तीसगढ़ में अलग-अलग नक्सली घटनाओं में दो जवान शहीद, एक घायल
छत्तीसगढ़ विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण पूरा, कहा - नये छत्तीसगढ़ के लिए काम कर रही सरकार
छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद सरकार ने 14580 शिक्षकों की भर्ती के लिए जारी किया आदेश
छत्तीसगढ़: बिलासपुर से दिल्ली के लिए 1 मार्च से शुरू होगी वायुसेवा, यह है फ्लाइट की टाइमिंग
छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे 8 वाहनों में लगाई आग, श्रमिकों को काम नहीं करने धमकायाा
छत्तीसगढ़ के भिलाई में दो मकानों में लगी आग, 21 बकरियों की जलकर मौत, सारा सामान भी राख, महिला गंभीर
छत्तीसगढ़: भूपेश कैबिनेट का फैसला, फरवरी से खुलेंगे स्कूल- कॉलेज; 1 लाख मकान बनेंगे, बस्तर फाइटर्स फोर्स का गठन
Leave a Reply