देश में लगातार दूसरे दिन सामने आये कोरोना संक्रमण के 18 हजार से ज्यादा नये मामले

देश में लगातार दूसरे दिन सामने आये कोरोना संक्रमण के 18 हजार से ज्यादा नये मामले

प्रेषित समय :10:21:37 AM / Sun, Mar 7th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकडऩे लगा है. लगातार दूसरे दिन 18 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. पिछले 24 घंटों में 18,711 हजार नए कोरोना केस आए और 100 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 14,392 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार को 18,284 नए कोरोना केस दर्ज किए थे.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 10 हजार 799 हो गए हैं. कुल एक लाख 57 हजार 756 लोगों की जान जा चुकी है. एक करोड़ 8 लाख 68 हजार 520 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 लाख 84  हजार 523 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं.

महाराष्ट्र में शनिवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 10,000 से अधिक नए मरीज सामने आने से संक्रमितों की संख्या 22,08,586 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि विदर्भ, पुणे और मुम्बई में तेजी से नए मामले सामने आने से पिछले 13 दिनों में एक लाख मामले जुड़े हैं. राज्य में 10,187 नए मामले सामने आए. वहीं 47 और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 52440 हो गई.

वहीं देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 6 मार्च तक देशभर में 2 करोड़ 9 लाख 22 हजार 344 स्वास्थ्यकर्मियों, बुजुर्गों और कोरोना योद्धाओं को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है. बीते दिन 14 लाख 24 हजार 693 लोगों को टीका लगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना योद्धाओं का शोषण बंद करे सरकार

इंदौर में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित 6 मरीज, मचा हड़कंप

बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, चौबीस घंटे में 18,327 नये केस और 108 की मौत

महाराष्ट्र में एक दिन में आये कोरोना के दस हजार से ज्यादा मामले, दिल्ली में भी बढ़े केस

यदि कोरोना मामले नहीं घटे तो भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से रात्रि कर्फ्यू, महाराष्ट्र से आने वालों के लिए टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

देश में बेकाबू हुआ कोरोना, फिर सामने आये 16,838 नए मामले

Leave a Reply