अभिमनोजः केरल में मेट्रो बीजेपी को सियासी सवारी नहीं मिलेगी?

अभिमनोजः केरल में मेट्रो बीजेपी को सियासी सवारी नहीं मिलेगी?

प्रेषित समय :21:58:29 PM / Mon, Mar 8th, 2021

नजरिया. पांच राज्यों के चुनाव में 140 विधानसभा सीटों वाले केरल राज्य में इस बार भी वाम दलों के गठबंधन- लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट की सरकार बन सकती है, यह नतीजा टाइम्स नाउ सी वोटर का सर्वे दिखा रहा है. सर्वे पर भरोसा करें तो एलडीएफ को 82, कांग्रेस की अगुवाई वाले लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट को 56 सीटें मिल सकती हैं, जबकि तमाम सियासी प्रबंधन के बावजूद बीजेपी को महज एक सीट मिलती नजर आ रही है.

हालांकि, बीजेपी को उम्मीद है कि देश भर में ‘मेट्रो मैन’ के नाम से पहचाने जाने वाले ई. श्रीधरन कुछ सियासी करिश्मा दिखा सकते हैं. केरल में हिंदू मतदाताओं के बीच आधार बढ़ाने में तो बीजेपी लंबे समय से जुटी हुई है, किन्तु अब अन्य धर्मों को भी जोड़कर सोशल इंजीनियरिंग पर भी ध्यान दे रही है और इसका कितना फायदा होगा, यह चुनाव परिणाम से ही पता चल पाएगा.

केरल में 6 अप्रैल 2021 को वोटिंग होगी और 2 मई 2021 को चुनावी नतीजे आएंगे.

वैसे भी यहां से बीजेपी के लिए तत्काल कोई खास संभावनाएं नहीं है और सर्वे भी कहता है कि एलडीएफ को 78-86, यूडीएफ को 52-60, बीजेपी को 0-2 और अन्य को भी 0-2 सीट मिल सकती हैं.

देखना दिलचस्प होगा कि सर्वे के नतीजे हकीकत के कितने करीब रहते हैं!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

केरल के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद, जबलपुर प्रवास पर पारिवारिक मित्र रामजियन सिंह से की भेंट, एडवोकेट विनोद सिसोदिया भी साथ रहे

मेट्रो मैन ई श्रीधरन होंगे केरल में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

केरल के मुख्य सचिव डॉ.विश्वास मेहता को मिला प्राइड ऑफ इंडिया पुरस्कार!

केरल सरकार ने लगाया ऑनलाइन रमी पर प्रतिबंध, हाईकोर्ट ने भेजा था विराट कोहली और अभिनेत्री तमन्ना को नोटिस

वेकेशन को यादगार बनाने के लिए केरल के इन हिल स्टेशन पर जरूर जाएं

केरल में आरपीएफ ने चेन्नई-मंगलपुरम एक्सप्रेस से बरामद की जिलेटिन की 100 छड़ें और 350 डेटोनेटर

केरल में रैली के दौरान झड़प में आरएसएस कार्यकर्ता की मौत, भाजपा ने किया बंद का ऐलान

केरल में मछली पकड़ने गए राहुल गांधी, जाल में फंसी सिर्फ एक मछली

Leave a Reply