पलपल संवाददाता, जबलपुर/रीवा. मध्यप्रदेश के रीवा स्थित ग्राम दुआरी में आज लोकायुक्त टीम ने सरपंच नरेन्द्र शुक्ला को 50 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा है, सरपंच ने यह रिश्वत गुलाब पांडेय के घर के सामने बने सार्वजनिक शौचालय को गिराने के एवज में ली थी. लोकायुक्त की टीम को देखते ही सरपंच रुपए फेंककर विवाद करने पर उतारु हो गया, जिसे समझाइश देकर शांत कराया गया है.
बताया गया है कि ग्राम पंचायत दुआरी में रहने वाले गुलाब पांडेय के घर के सामने सार्वजनिक शौचालय बना हुई, इस जगह पर सड़क निर्माण प्रस्तावित है, वहीं शौचालय होने के कारण गुलाब पांडेय के परिवार को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके चलते उन्होने सार्वजनिक शौचालय को गिराने के लिए सरपंच नरेन्द्र शुक्ला से संपर्क किया, सरपंच ने इस मामले में दो लाख रुपए रिश्वत की मांग की. गुलाब पांडेय ने इस बात की शिकायत गुलाब पांडेय ने लोकायुक्त पुलिस से की, इसके बाद आज दोपहर एक बजे के लगभग रीवा में मिश्रा पेट्रोल पम्प के पास गुलाब पांडेय पहुंचा और सरपंच नरेन्द्र शुक्ला को 50 हजार रुपए नगद व डेढ़ लाख रुपए का चेक दिया, सरपंच ने नगदी रुपए तो रख लिए और चेक लेने से इंकार करते हुए नगद रुपए की मांग की, तभी लोकायुक्त पुुलिस की टीम ने दबिश देकर सरपंच नरेन्द्र शुक्ला को रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही नरेन्द्र शुक्ला ने रुपए फेंके और अधिकारियों से विवाद करने पर उतारु हो गया, अचानक विवाद होते देख आसपास के लोग भी एकत्र हो गए, जिन्हे जब सरपंच द्वारा रिश्वत लिए जाने की जानकारी लगी तो वे भी हतप्रभ रह गए. लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सरपंच नरेन्द्र शुक्ला के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रीवा के प्रेमी-युगल ने चित्रकूट में की आत्महत्या..!
किसान महापंचायत में अरविंद केजरीवाल ने कृषि क़ानूनों को डेथ वारंट करार दिया!
केजरीवाल का मेरठ की किसान महापंचायत में आरोप, कहा- बीजेपी की सरकार ने कराया लाल किला कांड
केजरीवाल सरकार का फरमान: 6 महीने के भीतर सभी सरकारी विभाग में होगा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग
अब बालाघाट में भी रुकेगी रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन
अब बालाघाट में भी रुकेगी रीवा-इतवारी-रीवा रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन
रीवा-इतवारी-रीवा स्पेशल की यह होगी टाइमिंग
Leave a Reply