पलपल संवाददाता, जबलपुर. मैहर में देवी दर्शन करके ट्रेन से लौट रहा युवक अजय चक्रवर्ती अचानक लापता हो गया, जिसकी लाश आज तीन दिन बाद हिरन नदी में उतराते मिली. अजय चक्रवर्ती की लाश मिलने की खबर पाते ही परिजन पहुंच गए, जिन्होने शिनाख्त अजय के रुप में की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल सिहोरा पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोराबाजार निवासी अजय चक्रवर्ती उम्र 20 वर्ष अपने रिश्ते के भाई राजा व महेन्द्र चक्रवर्ती के साथ 6 मार्च को मैहर दर्शन करने के लिए गया था, देवी जी के दर्शन रीवा स्पेशल ट्रेन से घर के लिए निकले, सिहोरा स्टेशन पर टे्रन रुकने पर तीनों ने उतरकर चाय पी, इसके बाद ट्रेन में बैठ गए. अजय चक्रवर्ती मोबाइल फोन पर बातचीत करते हुए इधर से उधर घूम रहा था, वहीं महेन्द्र व राजा अपनी सीट पर बैठे रहे. जबलपुर पहुंचने पर राजा व महेन्द्र उतरे तो अजय नहीं मिला, जिससे वे घबरा गए, उन्होने अजय की तलाश की फोन लगाया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, पुलिस ने गुम इंसान का मामला दर्ज कर लिया, पिछले दिन हिरन नदी में एक युवक की लाश उतराते मिली. लाश मिलने की खबर पाते ही राजा सहित परिवार के अन्य सदस्य पहुंच गए, जिन्होने शव की शिनाख्त अजय चक्रवर्ती के रुप में की, पुलिस का कहना है ऐसा प्रतीत होता है कि ट्रेन में बात करते वक्त अजय नदी में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के ग्वारीघाट हजारों वर्ष प्राचीन शिव पंचायतन मंदिर में 11 मार्च को होगा चार पहर का अभिषेक
जबलपुर में 493 पुलिस कर्मियों के कंधे पर लगा एक सितारा, तीन फीती, 10 ने पदोन्नति से किया इंकार..!
जबलपुर में भूमाफिया महिला का शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा जमींदोज, देखें वीडियो
सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब विरमगाम स्टेशन पर भी रुकेगी
जबलपुर में दो पक्षों के बीच टकराव, फायरिंग
मध्य प्रदेश में कायाकल्प अवार्ड की घोषणा, पहले स्थान पर रहा जबलपुर का विक्टोरिया जिला अस्पताल
Leave a Reply