शेयर बाजार: 584 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के पार हुआ बंद

शेयर बाजार: 584 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के पार हुआ बंद

प्रेषित समय :16:38:04 PM / Tue, Mar 9th, 2021

नई दिल्ली. आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 584.41 अंक यानी 1.16 फीसदी ऊपर 51025.48 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142.20 अंक यानी 0.95 फीसदी की तेजी के साथ 15098.40 के स्तर पर बंद हुआ. बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,305.33 अंक या 2.65 फीसदी के लाभ में रहा.

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई लाइफ, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं गेल, बीपीसीएल, टाटा स्टील, आईओसी और पावर ग्रिड के शेयर लाल निशान पर बंद हुए. 

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज, एफएमसीजी, ऑटो, प्राइवेट बैंक और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए. वहीं मीडिया, पीएसयू बैंक, आईटी, बैंक, फार्मा और मेटल हरे निशान पर.

पिछले सप्ताह आठ कंपनियों का बढ़ा बाजार पूंजीकरण 

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बीते सप्ताह 1.94 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. वहीं एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.

बढ़त के साथ खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 462.11 अंक (0.92 फीसदी) की तेजी के साथ 50,903.18 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 139.20 अंक यानी 0.93 फीसदी ऊपर 15,095.40 के स्तर पर खुला था. 

सोमवार को मामूली बढ़त पर बंद हुआ था बाजार 

सोमवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा और अंत में यह मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 35.75 अंक यानी 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 50441.07 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 18.10 अंक यानी 0.12 फीसदी नीचे 14956.20 के स्तर पर बंद हुआ था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर मार्केट: 441 प्वाइंट लुढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 143 अंक गिरा

शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल: 1147 अंक चढ़कर 51444 पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 15200 के पार

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 447 और निफ्टी 158 अंक की बढ़त के साथ बंद, ऑटो सेक्टर में उछाल

धड़ाम हुये शेयर बाजार, 1000 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर मार्केट: पांच दिन बाद थमा गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली बढ़त

शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स 1145 अंक टूटकर बंद, निफ्टी 14700 के नीचे आया

Leave a Reply