नई दिल्ली. भारतीय शेयर बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है. बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स 51 हजार के स्तर के ऊपर ही काराबोर करता हुआ दिखाई दिया और तेजी के साथ बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी उछाल देखने को मिला है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स में 254.03 अंकों (0.50 प्रतिशत) की तेजी देखी गई. इसके साथ ही सेंसेक्स 51279.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 76.40 अंक (0.51 प्रतिशत) की तेजी के साथ 15174.80 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स ने आज 51048.93 का लो बनाया. वहीं 51430.43 के स्तर का हाई बनाया. वहीं निफ्टी में 15100.85 का लो दिखा तो वहीं 15218.45 का हाई देखने को मिला. आज के कारोबार में भेल, आईडीबीआई बैंक, एमटीएनएल और वोडाफोन आइडिया के शेयरों में हाई वॉल्यूम के साथ कारोबार होता हुआ दिखा.
इनमें दिखी तेजी और गिरावट
इसके अलावा आज पीएसयू बैंकों में थोड़ा दबाव देखने को मिला और पीएसयू बैंक इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी एनर्जी में 53.90 अंकों की गिरावट देखी गई. वहीं मेटल, आईटी और फार्मा इंडेक्स में आज 1.50 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. बाजार में आज के टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील, आइशर मोटर्स, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस रहे. इसके अलावा एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, ओएनजीसी, आईओसी और एचडीएफसी लाइफ टॉप लुजर्स में शामिल रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर मार्केट: 441 प्वाइंट लुढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 143 अंक गिरा
शेयर मार्केट में जबर्दस्त उछाल: 1147 अंक चढ़कर 51444 पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी 15200 के पार
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 447 और निफ्टी 158 अंक की बढ़त के साथ बंद, ऑटो सेक्टर में उछाल
शेयर मार्केट: सेंसेक्स 750 अंक उछला, जीडीपी के सकारात्मक आंकड़ों से निवेशक उत्साहित
शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, सेंसेक्स 1,939 प्वाइंट लुढ़ककर बंद, यह है कारण
शेयर मार्केट में 5 बजे तक हुआ कारेाबार, सेंसेक्स 1030 अंकों की उछाल के साथ 50781 पर बंद
Leave a Reply