मुंबई. देश की कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढऩे लगा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने आज 22 हजार के आंकड़े को भी पार कर लिया है. जिन राज्यों में कोरोना का संक्रमण सबसे तेजी से बढ़ रहा है उसमें महाराष्ट्र एक बार फिर टॉप पर है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है, केवल आवश्यक सेवाओं की ही अनुमति दी गई है.
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इस साल एक दिन में सबसे अधिक 13,659 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,52,057 हो गई. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य की उद्धव सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने नागपुर में 15 मार्च से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 54 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 52,610 हो गई है. राज्य में पिछले साल आठ अक्टूबर को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,395 मामले सामने आए थे.
नागपुर में भी कोरोना के मामले तेजी से बढऩे लगे हैं. नागपुर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1513 नए मामले सामने आए जबकि अबतक कोरोना के दो लाख 43 हजार 726 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से चार हजार 877 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,504 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस अवधि में 11 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,341 तक पहुंच गई. जिले में सामने आए नए मामलों में 1,352 मामले पुणे नगर निगम क्षेत्र में जबकि 633 पिंपरी-चिंचवाड में सामने आए. जिले में बुधवार को 1,335 लोग संक्रमण मुक्त हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान को बचाएगी भारत की कोरोना वैक्सीन, मुफ्त दी जाएंगी 1.6 करोड़ डोज
पहली बार भारत ने 24 घंटे में लगाए 20 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन डोज, है रिकार्ड
महाराष्ट्र: कोरोना की चिंताजनक लहर से मुंबई में लग सकता है लॉकडाउन, ठाकरे ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
अब तक 2.30 करोड़ लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, फिर आये 15 हजार से ज्यादा केस
IMF ने की भारत की तारीफ, कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में रहा सबसे आगे
नहीं लग पा रहा है कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक, फिर सामने आये 18 हजार से अधिक नये मामले
Leave a Reply