मुंबई. घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी और सेंसेक्स बढ़त बनाए हुए है. निफ्टी 15,300 के ऊपर और सेंसेक्स 51700 के ऊपर है. सेंसेक्स में 400 अंकों तक का उछाल आया है शुरुआती कारोबार में बैंकिंग शेयरों में बढ़त है. एक कारोबारी दिन पहले 10 मार्च को सेंसेक्स 51280 के स्तर पर और निफ्टी 15175 अंक पर बंद हुआ था.
चार साल बाद आईडीबीआई बैंक को आरबीआई द्वारा प्रांप्ट करेक्टिव एक्शन से बाहर करने का असर उसके स्टॉक पर दिख रहा है. आज 12 मार्च के शुरुआती कारोबार में आईडीबीआई बैंक के शेयर भाव में 10 प्रतिशत से अधिक की तेजी दिख रही है.
वहीं आज अनुपम रसायन का 760 करोड़ रुपये का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है. अनुपम रसायन ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 553-555 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इसमें 16 मार्च तक निवेश किया जा सकता है.
अनुपम रसायन ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 27 शेयरों का रखा है. यानी कम से कम 27 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड 555 रुपये के लिहाज से कम से कम 14,985 रुपये की रकम लगानी जरूरी होगी. वहीं अधिकतम 13 लॉट के लिए यानी 1,94,805 रुपये लगा सकते हैं.
आईपीओ से पहले अनुपम रसायन ने 15 एंकर निवेशकों से 224 करोड़ रुपये जुटाए हैं. शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी ने 18 एंकर निवेशकों के लिए 555 रुपये प्रति शेयर के भाव से 40.48 लाख शेयर्स आवंटित किए हैं.
शेयर बाजार: 584 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के पार हुआ बंद
गुलजार हुये शेयर बाजार, सेंसेक्स में 550 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी आया उछाल
शेयर मार्केट में मामूली बढ़त, दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 35 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स
क्रूड ऑयल के दाम बढऩे से शेयर बाजार में आया उछाल, सेंसेक्स में 300 अंक की तेजी
शेयर मार्केट: 441 प्वाइंट लुढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 143 अंक गिरा
गिरावट के साथ बंद हुये शेयर बाजार, 599 अंक नीचे लुढ़का सेंसेक्स
शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी, 450 अंक नीचे आया सेंसेक्स
Leave a Reply