अहमदाबाद. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 125 रन का टारगेट दिया. श्रेयस अय्यर ने टी-20 में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई. भारत ने 20 ओवर्स के बाद 7 विकेट खोकर 124 रन बनाए. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं इस मैच में कोहली शून्य पर आउट हुए.
टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए. अय्यर ने 48 बॉल पर 67 रन की पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 23 बॉल पर 21 और हार्दिक पंड्या ने 21 बॉल पर 19 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 23 रन देकर 3 विकेट लिए. आदिल राशिद, मार्क वुड, क्रिस जॉर्डन और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला.
कोहली खाता भी नहीं खोल सके
मैच में टॉप-3 भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 5 रन ही बनाए. ओपनर लोकेश राहुल 4 बॉल पर 1 और शिखर धवन 12 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान विराट कोहली तो खाता भी नहीं खोल सके.
टी-20 में तीसरी बार जीरो पर आउट हुए कोहली
कोहली टी-20 इंटरनेशनल में तीसरी बार जीरो पर आउट हुए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में गुवाहाटी में और आयरलैंड के खिलाफ 2018 में डब्लिन में 0 पर आउट हुए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टी-20 सीरीज से पहले विराट कोहली का बड़ा बयान: पहले मैच में रोहित और लोकेश करेंगे ओपनिंग
आरोन फिंच ने रचा इतिहास, बने ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े टी-20 बल्लेबाज, न्यूजीलैंड की करारी हार
क्रिस गेल की दो साल बाद वेस्टइंडीज की टी-20 टीम में वापसी, फिडेल एडवर्ड्स को भी मिला मौका
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिये बीसीसीआई ने किया भारतीय टीम का ऐलान
भारत दौरे पर 5 टी-20 मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम ऐलान, जो रूट टीम से बाहर
Leave a Reply