नाइजीरिया में बड़ी घटना, बंदूकधारियों ने स्कूल से 30 विद्यार्थियों का अपहरण किया

नाइजीरिया में बड़ी घटना, बंदूकधारियों ने स्कूल से 30 विद्यार्थियों का अपहरण किया

प्रेषित समय :18:39:49 PM / Fri, Mar 12th, 2021

लागोस (नाइजीरिया). बंदूकधारियों ने उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया के एक स्कूल पर हमला कर कम से कम 30 विद्यार्थियों का अपहरण कर लिया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. इसी क्षेत्र में कुछ हफ्ता पहले भी ऐसी ही घटना हुयी थी.

पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर रात कदुना राज्य में फेडरल कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री मैकेनाइजेशन, अफका में हुयी.

अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं गृह मामलों के आयुक्त सैमुअल अरूवान ने एक बयान में कहा कि करीब 30 विद्यार्थियों का अपहरण कर लिया गया है.

इन विद्यार्थियों में छात्र व छात्राएं शामिल हैं. इसके अलावा स्कूल के कई कर्मचारियों का भी अपहरण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह हमला सशस्त्र डाकुओं के एक बड़े गिरोह द्वारा किया गया. सेना ने हमलावरों से 180 कर्मचारियों और छात्रों को सुरक्षित छुड़ा लिया था. इस दौरान कई छात्र घायल भी हो गए. अरुवान ने कहा कि सुरक्षा बल लापता विद्यार्थियों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्ज चुकाने गैस एजेंसी संचालक के बेटे के अपहरण की कोशिश, 50 लाख रुपए की फिरौती लेने की योजना रही, चार गिरफ्तार, दो फरार

जम्मू-कश्मीर: 9 साल की बच्ची का अपहरण कर यौन उत्पीड़न के आरोप में सेना के 3 जवान गिरफ्तार

जबलपुर में दोस्त की नाबालिग बेटियों को अपहरण..!

चैन्नई से नौसैनिक को अगवा कर अपहरणकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पालघर में जिंदा जलाया

नौसैनिक का अगवा कर अपहरणकर्ताओं ने महाराष्ट्र के पालघर में जिंदा जलाया

Leave a Reply