प्रदीप द्विवेदी. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला लगातार कार्टून और फोटो के साथ केन्द्र की मोदी सरकार पर सियासी निशाना साध रहे हैं, उनका कहना है कि.... दो लोग डुगडुगी बजाकर के कठपुतलियों को नचा रहे हैं और लोग भी इस तमाशे को देखकर तालियां बजा रहे हैं, लेकिन याद रखे ये खेल उनका है, लेकिन खेला आप सबके साथ किया जा रहा है!
उन्होंने पहले भी ट्वीट किया था कि- लॉकडाउन में लोग तकलीफ में थे फिर भी देश के लिए अपनी बचत का कुछ हिस्सा पीएम केयर में दे रहे थे, लेकिन पीएम ने केयर की सिर्फ उद्योगपतियों की! 9 महीने में उद्योगपतियों के 1.15 लाख करोड़ माफ करके सरकार ने साबित कर दिया की यह सरकार आम जनता की नहीं सिर्फ उद्योगपतियों की है?
यही नहीं, उन्हें आशंका है कि यह दिन दूर नहीं है, जब भारत सरकार प्रा. लिमिटेड हो जाएगी!
पीएम मोदी पर व्यंग्यबाण चलाते हुए शंकर सिंह वाघेला का कहना है कि- विपक्ष में रहते हुए अटल जी के पुराने दिन वापस लाने की मांग करने वाले अब कम-से-कम मनमोहन सिंह जी के पुराने दिन तो वापस ला दो!
उनका तो कहना है कि-
नहीं चाहिए आपके अच्छे दिन, लौटा दो देश को उसके पुराने दिन!
https://twitter.com/i/status/1366959956537212930
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विपक्ष में रहते हुए अटल जी के पुराने दिन वापस लाने की मांग करने वाले अब कमसेकम मनमोहनसिंह जी के पुराने दिन तो वापस ला दो!
— Shankersinh Vaghela (@ShankersinhBapu) March 3, 2021
नहीं चाहिए आपके अच्छे दिन,
लौटा दो देश को उसके पुराने दिन। pic.twitter.com/G3eQUgKATS
मोदी के विकास माॅडल को आईना दिखाया गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने....
गुजरात: बीमारी, गरीबी से मजबूरी, 10 हजार रुपये में गिरवी रखा बेटा, पत्नी के इलाज के लिए उठाया कदम
गुजरात: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मी हुआ कोरोना संक्रमित
गुजरात की इस अदालत ने 122 लोगों को सिमी का सदस्य होने के आरोप से किया बरी
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणी- गौमांस व्यापार में बीजेेपी की भागीदारी है!
Leave a Reply