गुजरात: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मी हुआ कोरोना संक्रमित

गुजरात: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मी हुआ कोरोना संक्रमित

प्रेषित समय :12:12:31 PM / Sun, Mar 7th, 2021

अहमदाबाद. गुजरात में एक स्वास्थ्य कमीज़र््कोरोना के दोनों टीके लगने के बावजूद शनिवार को वायरस से संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार गांधीनगर के देहगाम तालुका में एक स्वास्थ्य अधिकारी ने 16 जनवरी को कोरोना के टीके की पहली खुराक ली थी और 15 फरवरी को उसने टीके की दूसरी खुराक ली थी. गांधीनगर के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमएच सोलंकी ने कहा कि बाद में उसको बुखार आया और जब जांच की गई तो वह 20 फरवरी को कोरोना संक्रमित पाया गया.

सोलंकी ने कहा कि वह फिलहाल होम आइसोलेशन में है और उसके लक्षण काफी हल्के हैं. उन्होंने कहा कि संक्रमित स्वास्थ्य कर्मी ने बताया है कि वह सोमवार से काम करने के लिए बिल्कुल फिट है.

सीएचओ ने कहा कि वायरस के खिलाफ एंटिबॉडी डेवलप करने के लिए टीके की दोनों खुराक लगने के बाद लगभग 45 दिन लग जाते हैं. उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बावजूद अपनी सुरक्षा के लिए लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग रखने जैसी सावधानियों का पालन करना चाहिए.

गुजरात के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में शनिवार को 1,77,203 लोगों को कोविड-19 टीका लगाया गया. विभाग ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में अब तक 13,74,244 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली जबकि 3,30,463 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 60 वर्ष से अधिक आयु वाले और बीमारियों से ग्रसित 45 से अधिक उम्र के 1,31,821 लोगों को अब तक टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

किसान आंदोलन पर भी राजनीति का रंग चढ़ने लगा है, बंगाल के किसान भी आंदोलन से जुड़ रहे है, गुजरात को आजाद करवाना है!

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणी- गौमांस व्यापार में बीजेेपी की भागीदारी है!

गुजरात के वडोदरा में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने की आत्महत्या की कोशिश, तीन की मौत

जनता परेशान, लेकिन बीजेपी गुजरात, कांग्रेस पंजाब और आप दिल्ली के प्रमाण-पत्र लेकर खुश हैं!

गुजरात निकाय चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस की किरकिरी के बाद राज्य के ये बड़े नेता देंगे इस्तीफा

गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव: शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने बनायी बढ़त

प्रदीप द्विवेदी: गुजरात में सियासी सूरत बदलने का राजनीतिक राज!

Leave a Reply