जबलपुर में कोरोना के दो डोज लगने के बाद भी डाक्टर पाजिटिव..!

जबलपुर में कोरोना के दो डोज लगने के बाद भी डाक्टर पाजिटिव..!

प्रेषित समय :18:25:33 PM / Sun, Mar 14th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल के अब जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है, वहीं जबलपुर में एक और ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर लोगों में अब वैक्सीनेशन को लेकर भी दहशत व्याप्त है, जबलपुर में गांधी मेडिकल कालेज की एक सीनियर डाक्टर  कोरोना के दो डोज लगने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो गई है. डाक्टर ने  पाजिटिव होने के बाद स्वयं को क्वारेंटीन कर लिया है.

                          सूत्रों के अनुसार गांधी मेडिकल कालेज में पदस्थ सीनियर महिला डाक्टर उम्र 48 वर्ष को कोवीशील्ड का पहला डोज 16 जनवरी  व दूसरा टीका एक मार्च को लगाया गया, इसके बाद वे अपने काम में व्यस्त हो गई, दस मार्च को महिला डाक्टर की फिर से जांच कराई गई तो वे कोरोना संक्रमित पाई गई, कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने के बाद महिला डाक्टर ने स्वयं को क्वारेंटीन कर लिया है. वहीं कालेज प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद महिला डाक्टर ने मास्क लगाना ही बंद कर दिया था. जबलपुर में यह पहला मामला सामने आया है, जिसे तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है. गौरतलब है कि जबलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है पिछले एक सप्ताह में कोरोना के पाजिटिव मामलों में तेजी से वृद्ध हुई है जिसके चलते एक्टिव मामलों की संख्या 200 का आंकड़ा पार कर चुकी है. जिसकी एक वजह यह भी है कि जबलपुर में संक्रमित मामलों की संख्या कम होने के बाद लोगों ने मास्क लगाना बंद कर दिया, सोशल डिस्टेसिंग भूल ही गए, इस तरह से बरती जा रही लापरवाही कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण के मामलों के बढऩे का एक बड़ा कारण हो सकती है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

और बरतो लापरवाही, इंदौर, भोपाल के साथ साथ जबलपुर में भी लग सकता है रात्रिकालीन कर्फ्यू

जबलपुर में चार तस्करों से 13.50 लाख की अवैध शराब बरामद, पुलिस ने दो वाहन भी किये जब्त

जबलपुर में शुभ मोटर्स के संचालक के पुत्र नशे में धुत्त होकर मचाया कोहराम, देखें वीडियो

जबलपुर-हरिद्वार वीकली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार, टाइम टेबिल में बदलाव, अब इस समय पर चलेगी ट्रेन

Leave a Reply