टेस्टी मूंग दाल खीर

टेस्टी मूंग दाल खीर

प्रेषित समय :10:07:18 AM / Sun, Mar 14th, 2021

वीकेंड आते ही घर पर स्वादिष्ट पकवान बनने की पुरी तैयारी हो जाती है। नाश्ते से लेकर मीठे तक सभी अलग-अलग चीजें ट्राई करना चाहते हैं। तो अगर आप भी इस वीकेंड कुछ अलग मीठा ट्राई करना चाहते हैं तो इस बार मूंग दाल हलवा नहीं बल्कि मूंग दाल खीर बनाए। इसका स्वाद और इसकी महक आपको कभी नहीं भूलेगी। हां आपको यह डिश सुनन में अजीब जरूर लग रही होगी लेकिन एक बार आप इसे खाएंगे तो फिर कभी इसे भूल नहीं पाएंगे। तो चलिए आपको इसकी रेसिपी बताते हैं।

सामग्री

1 कप मूंग दाल

1 कप दूध

1 चम्मच घी

3/4 कप गुड़ का पाउडर

पिसा हुआ नारियल

2 इलायची

काजू

2 छोटी चम्मच खसखस के बीज

15 - बादाम

विधी

1.  जार लें उसमें नारियल, काजू, बादाम, छोटी इलायची, मगज के बीज डालें अब आप इसे अच्छे से मिक्स कर लें और इसका बारीक पाउडर पीस लें

2. अब आप पैन लीजिए उसमें देसी घी डालें और उसे गर्म होने दे

3. घी गर्म होने पर उसमें आप मूंग की दाल डाले और इसे अच्छे से भून लें ताकि यह हल्की ब्राउन रंग की हो जाए

4. अब आप मूंग दाल को पैन से निकाल कर कूकर में डाले और इसमें पानी और दूध डाल दें और फिर  4 से 5 सीटियों के पड़ने तक अच्छी तरह से पकने दें

5. अब आप पैन में मूंग दाल बेटर डालें और इसमें पीसे हुए बादाम और काजू की सामग्री डालें और इसे पकने दें

6. इसे अच्छे से मिलाएं ताकि मूंग दाल में वो सारी सामग्री अच्छे से मिल जाएं अब आप इसमें  गुड़ का पाउडर डाले। इसे लगातार मिलाते रहें

7. 4-5 मिनट के बाद आप इसमें थोड़ा सा दूध डालें और फिर 5 से 6 मिनट तक इसे पकने दें

8. खीर को थोड़ा गाढ़ा होने दें। तैयार होने के बाद आप इसके ऊपर बादाम और काजू डालें

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जिंजर गार्लिक पनीर

भरवां पनीर भिंडी

पनीर तंदूरी

जायकेदार पनीर पुलाव

नाश्ते में खाएं 1 कटोरी कच्चा पनीर, मिलेंगे ये लाजवाब फायदे

आलू-पनीर परांठा

पनीर दिलबहार

मेथी पुलाव

दही ब्रेड रोल

दही कबाब

Leave a Reply