किशनगंज. बिहार के किशनगंजकी सलाम कॉलोनी में रविवार की देर रात लगी आग और उसके बाद फटे गैस सिलिंडर की चपेट में चार बच्चों और उनके पिता की जलकर मौत हो गई. सोई अवस्था में ही पांचों जल गए, जबकि इसी आग के कारण फटे एक सिलिंडर के कारण इनका जला शरीर भी धमाके में उड़ गया. सिलिंडर ब्लास्ट से पहले मची चीख-पुकार सुन जुटे लोगों ने बच्चों की मां को तो खींचकर निकाल लिया, लेकिन बाकी तक कोई नहीं पहुंच सका था. करीब एक घंटे तक मकान धधकता रहा और जब फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तो राख में घर के लोहे-टीन के सामान मिले, लेकिन शरीर का अवशेष नहीं मिला.
करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग से मची अफरातफरी संभलने पर लोगों ने एक-दूसरे को खोजना शुरू किया तो पता चला कि मकान के अन्य कमरों में रह रहे किराएदार बाल-बाल बच गए, हालांकि सभी लोगों का सामान जलकर राख हो गया. SDM शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि अगलगी के कारण की जांच की जा रही है. एक रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया गया है.
मृतकों की पहचान नूर आलम (44), बेटी तौफा (8) व बबली (6), बेटा रहमत (4) और शाहिद(2) शामिल है. पुलिस ने सभी लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार घटना का कारण जानने के लिए बगल में रहने वाले किराएदारों से पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छग के दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, एमपी का का जवान शहीद, हवा में उड़े चीथड़े
बिहार में गजब हो गया: पैर के ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंची थी महिला, डॉक्टर ने काटा हाथ, फिर क्या हुआ
बिहार विधानसभा में हंगामा, आरजेडी और बीजेपी विधायकों के बीच धक्का-मुक्की, कुर्सी पलटी
बिहार के सुपौल में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, तीन बच्चों समेत पति-पत्नी ने लगाई फांसी
बिहार के सुपौल में एक ही परिवार के पाँच लोगों ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
बिहार: जदयू में विलय से पहले उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजद में शामिल
बिहार विधानसभा में बीपी मशीन लेकर पहुंचे एमएलए, नीतीश पर किया कटाक्ष, कहा-जब से घटी सीटें तबसे...
बिहार के बेतिया में दर्दनाक सड़क हादसा, कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत
Leave a Reply