रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले- खत्म नहीं होगी एमएसपी, कानून में संशोधन को सरकार तैयार

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बोले- खत्म नहीं होगी एमएसपी, कानून में संशोधन को सरकार तैयार

प्रेषित समय :15:47:42 PM / Mon, Mar 15th, 2021

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय प्रदेश कार्य समिति बैठक आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शुरू हो गया. इसका शुभारंभ लखनऊ के सांसद तथा केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन पर बड़ा बयान दिया. सिंह ने कहा कि एमएसपी बंद करने का कोई सवाल ही नहीं है. हम सभी किसान परिवार से हैं. मैं अपील करना चाहूंगा कि वे (किसान) बैठें. जितनी बार कहेंगे उतनी बार वार्ता होगी. हम संशोधन करने को भी तैयार हैं. कहीं कोई कठिनाई आ रही है तो उसके लिए भी तैयार हैं.

राजनाथ सिंह ने कहा कि गरीब परिवार में पैदा हुआ व्यक्ति उत्तर प्रदेश जैसे राज्य का अध्यक्ष है. यह भाजपा में ही हो सकता है. राजनीतिक जीवन में व्यक्ति का कद पद के कारण बड़ा नहीं होता है, बल्कि उसकी कृत्यों के कारण बड़ा होता है. आप भाजपा कार्यकर्ता हैं तो देर हो सकती है, लेकिन अंधेर नहीं होगी. सारी राजनीतिक पार्टियों का विभाजन हुआ है, लेकिन भाजपा का एक बार भी विभाजन नहीं हुआ है. दुनिया में जितना वैक्सीन तैयार हुई है, उसका 60 फीसदी भारत ने तैयार किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि भारत अब शक्तिशाली बन रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

किसान महापंचायत में नरेश टिकैत ने राजनाथ सिंह को बताया पिंजरे का तोता, बोले- उन्हें मिले आजादी तो हो तो तत्काल निर्णय

देश में अब तक आए 11 राफेल, अप्रैल 2022 तक आ जाएगी पूरी खेप- राजनाथ सिंह

विदेशी ताकतों की नापाक हरकतों के केंद्र में रहती है दिल्ली: राजनाथ सिंह

प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी, राजनाथ सिंह से ज्यादा योग्य हैं?

प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल गांधी, राजनाथ सिंह से ज्यादा योग्य हैं?

Leave a Reply