इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर की महिला थाना पुलिस ने ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो बार-बार पति बदल कर ठगी करती है. महिला अभी तक चार पति तो बदल चुकी है, जबकि पांचवां पति तलाशने में जुटी थीं. उसके खिलाफ मुंबई, पाली, निम्बाहेड़ा और अहमदाबाद के पतियों ने शिकायत दर्ज करवाई. गिरोह में शामिल महिला के मौसा-मौसी पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं.
महिला थाना टीआई ज्योति शर्मा के मुताबिक ग्राम मोरखा जिला पाली (राजस्थान) निवासी उम्मेद सिंह पुत्र भोपाल सिंह की शिकायत पर 11 मार्च को आरोपित लक्ष्मी और उसके मौसा राजू सेरोनिया तथा मौसी कमला बाई निवासी गौरी नगर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. उम्मेद सिंह की तमिलनाडु में कास्मेटिक का व्यवसाय करता है. उसने बयानों में बताया कि लक्ष्मी मौसा-मौसी से मिलने के लिए आई और अहमदाबाद के अशोक प्रजापति से दूसरी शादी कर ली. पुलिस ने जब राजू और कमला को गिरफ्तार किया तो बताया कि लक्ष्मी की तीन शादी पूर्व में कर चुके हैं.
बार-बार पति बदलने वाली महिला ने चौथे पति को दिया ऐसा धोखा
बार-बार पति बदलने वाली महिला ने चौथे पति को दिया ऐसा धोखा
मुंबई निवासी एक युवक से तो आठ साल पूर्व शादी की थी और सात साल की बेटी भी है. पति जब तक रुपये देता है, लक्ष्मी ससुराल में रहती है. जैसे ही पति रुपये देना बंद करता है, वह जेवर और नकदी समेटकर भाग जाती है. राजू और कमला की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही अहमदाबाद का अशोक भी थाने पहुंच गया. उसने लक्ष्मी को उसकी पत्नी होने का दावा किया और कहा कि वह उसे भी आठ लाख की चपत लगा चुकी है. चार-पांच महीने साथ रही और बगैर बताए भाग आई. टीआई के मुताबिक लक्ष्मी से पूछताछ चल रही है. जानकारी मिली है कि गिरोह में दलाल भी शामिल हैं. दलाल ऐसे लोगों को ढूंढते हैं, जिनकी शादी नहीं हो पाती है और रुपये लेकर लक्ष्मी से शादी करवा देते हैं.
दो पतियों से हुई तीन बेटियों को छोड़ चौथे से कर ली शादी
एसआइ रश्मि पाटीदार के मुताबिक लक्ष्मी की पहली शादी मुंबई के युवक से हुई थी. उससे उसकी सात साल की एक बेटी भी है. उसने पहले पति को भी लाखों की चपत लगाई. इसके बाद निम्बाहेड़ा के एक युवक से शादी कर ठग लिया. तीसरी शादी उम्मेद सिंह से की तो दो बेटियां हुईं. प्रसूति के लिए इंदौर आई और लक्ष्मी दोबारा उम्मेद सिंह के पास नहीं लौटी. बेटियों को छोड़कर अहमदाबाद के अशोक के पास चली गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-और बरतो लापरवाही, इंदौर, भोपाल के साथ साथ जबलपुर में भी लग सकता है रात्रिकालीन कर्फ्यू
इंदौर में पानी के लिए चचेरे भाई का बहाया खून, तीन घायल
इंदौर रालामंडल सेंचुरी से निकले तेंदुआ ने मचाया कोहराम, चार लोगों पर किया हमला, दहशत
Leave a Reply