इंदौर में पानी के लिए चचेरे भाई का बहाया खून, तीन घायल

इंदौर में पानी के लिए चचेरे भाई का बहाया खून, तीन घायल

प्रेषित समय :17:58:59 PM / Sat, Mar 13th, 2021

पलपल संवाददाता, इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित चिकली गांव में पानी भरने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें राजू भील की मौत हो गई, वहीं तीन लोगों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त रहा.

पुलिस के अनुसार ग्राम चिकली में एक सरकारी बोरिंग से पानी भरने को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच आए दिन विवाद होता रहता है, बीती शाम भी इसी बात को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हुई, उस वक्त तो क्षेत्रीय लोगों के हस्तक्षेप से झगड़ा शांत हो गया. लेकिन दोनों ही पक्ष एक दूसरे से बदला लेने की फिराक में रहे. देर रात उमराव, सिद्धू, सोनू, राकेश व विजय ने घातक हथियारों से लैस होकर लखन के घर पर धावा बोल दिया, इस दौरान राजू पिता कन्हैया भील पर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी गई.

राजू की हत्या से परिजनों में चीख पुकार मच गई. वहीं दूसरे पक्ष के सिद्धू, उमराव व एक अन्य को भी चोटें आई है. दोनों पक्षों  द्वारा एक दूसरे पर हमला किए जाने से गांव में अफरातफरी रही, लोग अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर अंदर हो गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाकर दोनों ही पक्षों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. घटना को लेकद दोनों पक्षों के लोगों के बीच तनाव का रहा, जिसे देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी विधानसभा में फिर पहुंचा कोरोना, पूर्व मंत्री पाजिटिव, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में बढ़ते जा रहे संक्रमित

एमपी में इंदौर-भोपाल के साथ साथ अब जबलपुर में भी बढ़े कोरोना के संक्रमित

इंदौर में मिले कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित 6 मरीज, मचा हड़कंप

यदि कोरोना मामले नहीं घटे तो भोपाल-इंदौर में 8 मार्च से रात्रि कर्फ्यू, महाराष्ट्र से आने वालों के लिए टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

देश में नम्बर वन इंदौर का नगर निगम, तीसरे पायदान पर भोपाल, जबलपुर गिनती में भी नहीं

Leave a Reply