गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल

गिरावट से उबरा शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में आया उछाल

प्रेषित समय :10:05:29 AM / Tue, Mar 16th, 2021

मुंबई. बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है. कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख इंडेक्स मजबूत हुए हैं. निफ्टी 15000 के करीब पहुंच गया है. सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है और यह 50600 के आस पास ट्रेड कर रहा है.

वहीं निफ्टी भी 56 अंकों की तेजी के साथ 14985 के स्तर पर दिख रहा है. आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल समेत करीबन सभी प्रमुख सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. इसके पहले सोमवार को बाजार गिरावट पर बंद हुए थे.

आज कारोबार में टाइटन कंपनी, एयरटेल और एशियन पेंट्स टॉप गेनर्स दिख रहे हैं. एसबीआई और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को अमेरिका में डाउ जोंस और एसएंडपी 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी खरीददारी देखने को मिल रही है.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 26 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. टॉप गेनसज़् में एशियन नेंट्स, टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डीज, पावरग्रिड और इंफोसिस शामिल हैं. वहीं बजाज आटो, एनटीपीसी, एसबीआई और एक्सिस बैंक टॉप लूजर्स में शामिल हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी, 400 अंक लुढ़का सेंसेक्स

सप्ताह के आखिरी दिन शेयर मार्केट में तेज गिरावट में भारी गिरावट, 487 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

शुरूआती कारोबार में शेयर बाजर में तेजी, सेंसेक्स में आया 400 अंकों का उछाल

शेयर मार्केट: सेंसेक्स में 254 अंकों की तेजी, निफ्टी 15200 के नीचे बंद, इन शेयरों में रहा उछाल

शेयर बाजार: 584 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15 हजार के पार हुआ बंद

Leave a Reply