Redmi ने लॉन्च किए 3 दमदार Smart TV! मिलेगी शानदार पिक्चर क्वालिटी

Redmi ने लॉन्च किए 3 दमदार Smart TV! मिलेगी शानदार पिक्चर क्वालिटी

प्रेषित समय :10:51:13 AM / Thu, Mar 18th, 2021

रेडमी स्मार्ट TV X सीरीज़ भारत में लॉन्च हो गई है. शियोमी के सब-ब्रैंड की ये पहली स्मार्ट टीवी है. इस सीरीज़ में रेडमी ने तीन साइज़ की टीवी पेश की है, जिसमें 65 इंच, 55 इंच और 50 इंच मौजूद है. ये तीनों मॉडल 4K रेजोलूशन, डॉल्बी विज़न, HDR+, रियलिटी फ्लो और वीविड पिक्चर इंजन सपोर्ट के साथ आते हैं. रेडमी स्मार्ट टीवी टॉप पर शियोमी पैचवॉल UI के साथ एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. कहा जा रहा है कि रेडमी टीवी भारत में पहले से मौजूद Xiaomi की Mi TV पर भी भारी पड़ सकती है, साथ ही ये LG, सैमसंग के प्रीमियम टीवी को भी टक्कर देगी.

कंपनी ने भारत में रेडमी स्मार्ट टीवी X50 की कीमत 32,999 रुपये, Redmi स्मार्ट TV X55 की कीमत 38,999 रुपये और आखिर में हाई-एंड रेडमी स्मार्ट टीवी X65 की कीमत 57,999 रुपये रखी गई है.  ग्राहक इन स्मार्ट टीवी को 26 मार्च दोपहर 12 बजे से अमेज़न और Mi इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. साथ ही इसे Mi Studio से भी खरीदा जा सकता है.

नई रेडमी स्मार्ट टीवी X65, X55, और X50 नाम से मौजूद हैं, जो कि तीन साइज़ 65-इंच, 55-इंच और 50-इंच स्क्रीन साइज़ के साथ आती है.  इन टीवी में 64-बिट क्वाड-कोर A55 प्रोसेसर दिया गया है जो कि Mali G52 MP2 GPU से पेयर्ड है. इनमें 2GB की RAM, और 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें Auto Low Latency मोड भी मौजूद है.

Redmi Smart TV X सीरीज़ में 30W का साउंड आउटपुट दिया गया है जो कि e-ARC के ज़रिए DTS वर्चुअल X, DTS-HD, डॉल्बी ऑडियो और डॉल्बी ऑडियो पास सपोर्ट के साथ आता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

6000mAh की बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी एम12

सरकार ने लॉन्च किया मेरा राशन ऐप, अब घर बैठे मिलेगी ये सुविधाएं

TCL ने भारत में लॉन्च किया पहला एंड्रॉयड 11 पर आधारित स्मार्ट टीवी

Xiaomi Mi TV Anniversary Sale: मी टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका

Canon ने PIXMA G सीरीज़ के तहत एक साथ लॉन्च किए 7 इंक टैंक प्रिंटर

Netflix Party के ज़रिये आप अपने दोस्तों के साथ मुफ्त में देखें फिल्में और वेब सीरीज़

Leave a Reply