पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलवारा घाट के छोटे पुल से महिला को नर्मदा नदी में छलांग लगाते देख लोगों में चीख पुकार मच गई, नाविकों ने तत्काल जाकर महिला को पानी से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने महिला को थाना लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि पति डायल 100 वाहन का चालक है, जिससे परेशान होकर आत्महत्या करने आई. पुलिस ने दोनों को समझाइश दी, आपस में सुलह कराते हुए घर पहुंचाया.
बताया गया है कि कंचनपुर अधारताल निवासी महिला संध्या विश्वकर्मा का पति डायल 100 वाहन में चालक है. पति द्वारा संध्या पर संदेह व्यक्त करते हुए आए दिन विवाद किया जाता रहा, पति द्वारा आए दिन झगड़ा किए जाने से परेशान संध्या तिलवारा घाट के छोटे पुल पर पहुंच गई, संध्या इधर से उधर घूमती रही और मौका पाकर नर्मदा नदी में छलांग लगा दी, महिला को पानी में गिरते देख नाविक पहुंच गए और निकाल लिया. कुछ देर बाद होश आने पर थाना पहुंचाया गया, जहां पर पुलिस को पूछताछ में महिला ने घटनाक्रम की जानकारी दी, पुलिस ने महिला के पति को भी थाना बुलाया, जहां पर दोनों के बीच सुलह कराते हुए समझाइश दी. इसके बाद दोनों साथ में ही घर गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में पूर्व पार्षद कल्लू तिवारी लापता, बेटे से विवाद की चर्चा..!
जबलपुर में क्रिकेट सटोरियों ने रुपया वसूलने युवक का किया अपहरण, बुरी तरह पीटा
जबलपुर में हवाला कारोबारी युवती मुम्बई जाने से पहले पकड़ी गई, 20 लाख रुपए नगद मिले, देखें वीडियो
Leave a Reply