यह तो हद हो गई, ट्रक चालक को बिना हेलमेट 1000 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया!

यह तो हद हो गई, ट्रक चालक को बिना हेलमेट 1000 रुपये का जुर्माना ठोंक दिया!

प्रेषित समय :19:03:06 PM / Fri, Mar 19th, 2021

गंजम (ओड़ीशा). आए दिन सरकारी खातों की कोई न कोई लापरवाहियाँ सामने आती रहती है. एक बार फिर ऐसी ही एक लापरवाही ओड़ीशा परिवहन विभाग द्वारा सामने आई है. जहां हेल्मेट के बिना गाड़ी चलाने पर एक ट्रक चालक को 1000 रुपए का दंड दिया गया था. यह घटना में ओड़ीशा के गंजाम जिले में बनी थी, जहां ट्रक ड्राईवर प्रमोद कुमार अपनी परमिट रिन्यू करने के लिए आरटीओ की ऑफिस में गए थे.

प्रमोद कुमार जब ट्रक का परमिट रिन्यू करवाने गए जब परिवहन विभाग की ऑफिस गए थे, तब अधिकारियों ने उन्हे बताया की उनकी गाड़ी पर दंड भरना बाकी है. तब उन्होंने अधिकारियों से पूछा की उन्हें किस कारण दंड किया गया है तो अधिकारियों ने उन्हें बताया की वह बिना हेल्मेट पहने ड्राइविंग कर रहे थे. इस ओर प्रमोद कुमार ने बताया की वह ट्रक चलाते हैं.

प्रमोद ने कहा की अधिकारियों से कोई भूल हुई है. उनका ट्रक के लिए बिना हेल्मेट का चालान काटा गया है. हालांकि कर्मचारियों द्वारा जब तक दंड की रकम नहीं भरी जाएगी, तब तक परमिट रिन्यू नहीं हो पाएगा. अंत में वॉटर सप्लाय का काम करने वाले प्रमोद कुमार ने परमिट रिन्यू करवाने के लिए 1000 रुपए का दंड भी भर दिया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

SBI पर रिजर्व बैंक ने लगाया करोड़ों का जुर्माना, जानें क्या है वजह?

ट्रेन में चल रहा था अंडा घोटाला, बिरयानी का वसूल रहे थे फुल रेट, एग था हाफ, जुर्माना

एमपी सरकार का बड़ा फैसला: बच्चों को परीक्षा में नहीं बैठाया तो 3 साल की जेल, जुर्माना भी लगेगा

महाराष्ट्र : शादी समारोह में सिर्फ 50 लोग ही हो सकेंगे शामिल, भीड़ जमा हुई तो एक लाख जुर्माना, जारी हुआ नया आदेश

जबलपुर: रेल प्रशासन का धुआंधार टिकट चैकिंग अभियान, 624 यात्रियों से 4 लाख 59 हजार रुपए जुर्माना वसूला

सोमवार को आधी रात से फास्टैग होगा जरूरी, अन्यथा देना होगा दोगुना जुर्माना

Leave a Reply