चंडीगढ़. पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सभी स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. इसके साथ की कॉलेज की परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है. पंजाब सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य में मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मार्च तक बंद रहेंगे. सिनेमा हॉल में 50 फीसदी की क्षमता को अनुमति दी गई है.
गाइडलाइन के मुताबिक, एक मॉल में 100 से अधिक लोग एक समय पर मौजूद नहीं रहेंगे. कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के लिए अगले हफ्ते से हर शनिवार को सुबह 11 बजे से एक घंटे का मौन रखा जाएगा. इस दौरान किसी भी वाहन की आवाजाही की इजाजत नहीं होगी. बीते दिन यहां कोरोना के 2300 से ज्यादा केस रिकॉर्ड किए गए थे.
AQदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 39,643 केस आए, 20,338 मरीज ठीक हुए और 155 ने जान गंवाई. इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,141 की बढ़ोतरी हुई. देश में अब तक कुल 1 करोड़ 15 लाख 17 हजार 945 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. 1 करोड़ 10 लाख 81 हजार 508 ठीक हुए हैं, जबकि 1 लाख 59 हजार 405 लोगों की मौत भी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती
पंजाब सरकार का बड़ा दांव, किसानों के 1,186 करोड़ रुपये के लोन करेंगे माफ, बजट में किया प्रावधान
पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: किया 1.13 लाख किसानों का 1712 करोड़ रुपये का कर्ज माफ
पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: किया 1.13 लाख किसानों का 1186 करोड़ रुपये का कर्ज माफ
जनता परेशान, लेकिन बीजेपी गुजरात, कांग्रेस पंजाब और आप दिल्ली के प्रमाण-पत्र लेकर खुश हैं!
जबलपुर में पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष ने लगाया जीवन-रक्षक टीका
Leave a Reply