दुनिया में हमेशा कोई ना कोई ऐसी चीजें मिलती रहती हैं, जिसके बारे में जानकर और सुनकर काफी हैरानी होती है. कई बार तो चीजें हमें आश्चर्यचकित कर देती है. ताजा मामला है पाकिस्तान का, जहां लाहौर किले में खुदाई के दौरान एक चार सौ साल पुरानी सुरंग मिली है. इस सुरंग को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. क्योंकि, चार सौ साल पुरानी होने के बावजूद सुरंग पूरी तरह से सुरक्षित है.
लाहौर किले में 21 स्मारक हैं, जिनमें से कुछ सम्राट अकबर के काल के हैं. पिछले कुछ समय से इस किले में मरम्मती का काम चल रहा है. इसी दौरान इस सुरंग की खोज की गई है. बताया जा रहा है कि इस सुरंग की मजबूती पहले जैसी ही है. यह पूरी तरह से हवादार है और रोशनी भी सुरंग में पहुंच रही है. सुरंग के अंदर अब भी कई गुप्त मार्ग हैं. कहा ये भी जा रहा है कि हाल में इस सुरंग का इस्तेमाल गुप्त मार्ग और जल निकासी के लिए किया गया था.
लाहौर के मध्य में स्थित इस सुरंग की दीवारें काफी मजबूत हैं. डब्ल्यूसीएलए के उप-इंजीनियर हाफिज उमरन जो इस परियोजना पर काम कर रहे थे उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले जब मोती मस्जिद और मकतब खाना के पुनर्वास और नवीकरण का काम शुरू किया गया था, तो खुदाई के दौरान सुरंग के निशान पाए गए थे. प्राचीन जलमार्ग से जल निकासी और वर्षा जल को सक्षम करने के लिए 625 फुट लंबी सुरंग की मरम्मती की गई थी. बारिश के मौसम में किले में एकत्रित पानी सुरंगों में जमा हो जाता था, जिससे किले के विभिन्न हिस्सों को नुकसान होता था. उन्होंने कहा कि खुदाई के दौरान सुरंग से काफी सांप और बिच्छू मिले हैं. हाफिज ने कहा कि हम खुश हैं कि सुरंग अब तक कार्यात्मक है. वहीं, पुरातत्व विशेषज्ञों का कहना है कि इस किले में सात परतें थी, जो इस तथ्य पर जोर देती हैं कि इसे सात बार ध्वस्त किया गया और बनाया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान वायुसेना के नए प्रमुख होंगे एयर मार्शल सिद्धू
यौन शोषण का आरोप लगाने पर पाकिस्तान की अभिनेत्री को 3 साल की सजा
बड़़े दिल वाले हिन्दू : पाकिस्तान में मंदिर पर हमले के आरोपियों को हिंदू समुदाय ने किया माफ
पाकिस्तानी हनी ट्रैप में फंसा सेना का जवान, भेजता था सामरिक महत्व की खुफिया जानकारी
बामियाल सेक्टर में देखा गया पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ की फायरिंग के बाद लौटा वापस
पाकिस्तान के सीनेट में चीन के खिलाफ भारी हंगामा, संसद में मिले चीनी जासूसी कैमरे
पाकिस्तान को बचाएगी भारत की कोरोना वैक्सीन, मुफ्त दी जाएंगी 1.6 करोड़ डोज
Leave a Reply