नई दिल्ली. पठानकोट के बामियाल सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है. ये ड्रोन बामियाल सेक्टर की डिंडा पोस्ट पर आज सुबह 6:10 बजे देखा गया है. बीएसएफ की फायरिंग के बाद संदिग्ध ड्रोन वापस लौट गया. इसके बाद पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
सर्च ऑपरेशन चल रहा है कि क्या कोई हथियार या दूसरा सामान गिराने के लिए ड्रोन इस तरफ भेजा गया था. या फिर इसका मकसद सिर्फ ये चेक करना था कि बीएसएफ अलर्ट पर है या नहीं. ये बॉर्डर पर ऐसी कोई पहली घटना नहीं है. इस तरह की घटनाएं पंजाब में बॉर्डर पर लगातार हो रही हैं.
जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने शनिवार को बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में करीब 200 आतंकवादी एक्टिव हैं. खुफिया सूचना के मुताबिक सीमा पार स्थित आतंकवादी ठिकानों से अन्य 250 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.
पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अशांति पैदा करने की पड़ोसी देश के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं. जम्मू में पुलिस मुख्यालय में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने से पहले डीजीपी ने कहा कि 28 जून से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को लेकर सभी आवश्यक सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पाकिस्तान को बचाएगी भारत की कोरोना वैक्सीन, मुफ्त दी जाएंगी 1.6 करोड़ डोज
पाकिस्तान में तैनात चीन के राजनयिक के हिजाब को लेकर किये गये ट्वीट से मचा बवाल
शाहिद अफरीदी की खूबसूरत बेटी से निकाह करने वाले हैं पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान के ग्वादर में पाक नौसेना के वाहन पर हमला, दौ नौसैनिकों की मौत, एक घायल
हिंदू परिवार के पांच लोगों की पाकिस्तान में नृशंस हत्या, चाकू और कुल्हाड़ी से काट दिए गले
यहां से 9 साल बाद पटरियों पर दौड़ेगी 3 देशों को जोडऩे वाली पाकिस्तान-तुर्की ट्रेन
भारत और पाकिस्तान में फिर तैनात हो सकते हैं उच्चायुक्त, संघर्षविराम की घोषणा का असर
Leave a Reply