नितिन गडकरी ने लोकसभा में व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी का किया एलान, यह है बड़ी बातें

नितिन गडकरी ने लोकसभा में व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी का किया एलान, यह है बड़ी बातें

प्रेषित समय :20:44:14 PM / Fri, Mar 19th, 2021

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में बहुप्रतीक्षित नई वाहन कबाड़ नीति (व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी) का एलान किया. मंत्री ने कहा, हमने सभी वाहन निर्माताओं को स्क्रैपिंग सर्टिफिकेट होने पर नया वाहन बेचते समय 5 फीसदी की छूट देने की सलाह जारी कर दी है. नई व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी को एक महीने की अवधि या जल्द ही अधिसूचित किया जाएगा. नई नीति के पूरी तरह आने से पहले, नितिन गडकरी की बातों के मुख्य अंश यहा पढ़ें. 

नई वाहन कबाड़ नीति की बड़ी बातें

1. स्वैच्छिक वाहन कबाड़ नीति के तहत वाहन का पंजीकरण खत्म होते ही वाहन को अनिवार्य फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा.

2. इस नीति के अनुसार व्यक्तिगत या निजी वाहनों का 20 साल में और वाणिज्यिक वाहनों का 15 साल में फिटनेस टेस्ट होगा. 

3. यदि कोई वाहन फिटनेस टेस्ट पास करने में नाकाम रहता है, तो उसे 'वाहन के जीवन का अंत माना जाएगा. 

4. वाहन मालिकों को फिटनेस परीक्षण करने और पंजीकरण को नवीनीकृत करने के बजाय वाहनों के जीवन के अंत में' वाहनों को स्क्रैप करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. 

5. पुराने वाहनों को चलाने से लोगों को हतोत्साहित करने के लिए पुराने वाहनों के पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) के नवीनीकरण शुल्क (रिन्युअल फीस) को बढ़ाया जाएगा. 

6. स्क्रैपिंग को आसान बनाने के लिए पूरे देश में स्वचालित फिटनेस सेंटर स्थापित किए जाएंगे. 

वाहन मालिकों को मिलेंगे ये फायदे

1. यदि वाहन मालिक पुराने वाहन को स्क्रैप करने का विकल्प चुनते हैं तो 4 से 6 फीसदी तक वाहन का एक स्क्रैप मूल्य वाहन मालिक को दिया जाएगा.

2. रोड टैक्स में 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी

3. स्क्रैपिंग प्रमाणपत्र दिखाने पर वाहन निर्माताओं को नए वाहनों पर 5 फीसदी छूट देने की सलाह दी जाएगी. इस तरह से जो वाहन अपने जीवनचक्र के अंत में पहुंच चुके हैं, उन पुराने वाहनों पर 10-15 फीसदी तक के कुल फायदों का लाभ लिया जा सकता है. 2021-22 के केंद्रीय बजट में स्वैच्छिक वाहन स्क्रैपिंग नीति की घोषणा की गई थी. 

ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट सेंटर

मंत्री ने कहा, वाहन कबाड़ नीति के मुताबिक ऑटोमेटेड फिटनेस टेस्ट की सुविधा पीपीपी मॉडल के आधार पर तैयार की जाएगी. इन टेस्ट सेंटर में ऑटोमैटिक टेस्ट होगा जो यह प्रमाणित करेगी कि कोई वाहन सड़क पर चलने के लिए फिट है या नहीं. 20 वर्ष से ज्यादा पुरानी पैसेंजर कारों और 15 वर्ष से अधिक पुराने वाणिज्यिक वाहनों के लिए भी ऐसे ही फिटनेस टेस्ट किए जाएंगे. यदि कोई भी वाहन इस ऑटोमैटिक टेस्ट को पास करने में नाकाम रहता है, तो उसे सड़कों से हटाना पड़ेगा या भारी जुर्माना भरना पड़ेगा.

सभी के लिए जीत की स्थिति

परिवहन मंत्री ने पुराने वाहनों को हटाने को सभी के लिए जीत करार दिया है. उन्होंने कहा कि वाहन कबाड़ नीति से न सिर्फ वाहनों का प्रदूषण कम करने में भी मदद मिलेगी, बल्कि इससे अर्थव्यवस्था में सुधार में मदद मिलेगी और ऑटो इंडस्ट्री को भी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि नई वाहन कबाड़ नीति के तहत पुराने वाहनों की रीसाइक्लिंग से ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए कंपोनेंट्स की लागत कम होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

काश! नितिन गडकरी ने 2014 से पहले यह सलाह मोदी, ईरानी को दी होती?

मंत्रियों, सरकारी अफसरों के लिए अनिवार्य होगी इलेक्ट्रिक गाड़ी, नितिन गडकरी ने दिया सुझाव

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर नितिन गडकरी का बयान, कहा चुनना होगा वैकल्पिक ईंधन

सरकार ने किया व्हीकल स्क्रेपेज पॉलिसी का ऐलान, नये वाहन पर दिया जायेगा 5 प्रतिशत डिस्काउंट

आम आदमी को एक और झटका, महंगी होगी इंश्योरेंस पॉलिसी

व्हाट्सएप फिर लेकर आ रहा है नयी पॉलिसी, अपडेट नहीं करने पर बंद हो जायेगा अकाउंट

चर्चा में है ट्विटर इंडिया की पॉलिसी प्रमुख महिमा कौल का इस्तीफा

शेयर मार्केट: सेंसेक्स ने आज पहली बार छुआ 51 हजार का आंकड़ा, क्रेडिट पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं

Leave a Reply