मुंबई. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नागपुर में 31 मार्च तक हार्ड लॉकडाउन लगा दिया गया है. पहले यह लॉकडाउन 21 मार्च तक लगाया गया था. राज्य के ऊर्जा मंत्री और शहर के अभिभावक मंत्री नितिन राउत ने लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए शनिवार को लॉकडाउन 31 मार्च तक जारी रखने का ऐलान किया. शहर में शुक्रवार को 25,681 नए मामले दर्ज किए गए. इसके साथ ही कुल पॉजिटिव केस बढ़कर 24,22,021 हो गए हैं.
सीएम ने बिना डर के टीका लगवाने को कहा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नंदुरबार में पत्रकारों से बात करते हुए वायरस से बचाव के लिए बिना किसी डर के टीका लगवाने की अपील की है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लॉकडाउन एक विकल्प है, लेकिन उन्हें विश्वास है कि लोग खुद नियमों का पालन करेंगे. राज्य में कोरोना गाइडलाइन्स को भी सख्त कर दिया गया है.
इस महीने धारावी में 62 फीसदी बढ़े कोरोना मरीज
एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती यानी धारावी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. मार्च में अब तक कोरोनावायरस के 272 मामले आए हैं, जबकि फरवरी में कुल 168 मामले आए थे. इस हिसाब से संक्रमण के मामले 62त्न बढ़े हैं. बीएमसी के जी-नॉर्थ के सहायक निगम आयुक्त किरण दिघवकर ने कहा कि धारावी में संक्रमण के बढ़ते मामले प्रशासन के लिए खतरे की घंटी है. हालांकि, उनका कहना है कि वे पिछले साल के मुकाबले इस बार स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं.
अधिकारियों ने बताया कि अब जो मामले आ रहे हैं वे झुग्गी बस्ती के अलग-अलग इलाकों से हैं, न कि किसी एक जगह से. धारावी में अब भी 72 मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं. अभी तक इस महामारी की चपेट में आए 4,133 लोगों में से 3,745 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि 316 लोगों की मौत हो चुकी है. यह झुग्गी बस्ती 2.5 वर्ग किलोमीटर से भी ज्यादा क्षेत्र तक फैली है.
एक दिन में संक्रमण का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा
महाराष्ट्र में शुक्रवार को 25,681 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. नए संक्रमितों का यह आंकड़ा बीते 28 नवंबर 2020 के बाद सबसे अधिक है. उस दिन 41,815 मरीज मिले थे. यह संख्या देश में कुल मिले मरीजों का करीब 63त्न है. महाराष्ट्र में 2.85 लाख कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है. राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24 लाख 22 हजार 21 पर पहुंच गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महाराष्ट्र में खतरनाक हुआ कोरोना, नागपुर के बाद अकोला में भी लगा लॉकडाउन, पुणे में नाइट कर्फ्यू
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी, सरकार ने नागपुर में घोषित किया पूर्ण लॉकडाउन
एमपी के छिंदवाड़ा बाजार में वसूली करने पहुंच गए नागपुर के किन्नर, हुआ टकराव
सीएम बघेल ने कहा- छत्तीसगढ़ के आरएसएस कार्यकर्ता नागपुर के बंधुआ मजदूर
Leave a Reply