पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित कान्हा नेशनल पार्क पर नक्सलियों का साया मंडराने लगा है, कान्हा के सूपखार, चकरवाही के जंगल में नक्सलियों ने बारुद बिछाया दिया. नक्सली बारुद में विस्फोट करते इससे पहले बड़ी ही सफलतापूर्वक सुरक्षा बलों ने बारुद को बरामद कर लिया. इसके बाद कान्हा के जंगल में सर्चिंग आपरेशन तेज कर दिया गया है.
बताया जाता है कि नक्सलियों द्वारा पिछले कई माह से कान्हा के जंगल व पुलिस के मूवमेंट को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिशे की जा रही है, जिसके चलते नक्सलियों ने कान्हा नेशनल पार्क के सूपखार, चकरवाह के घने जंगल में बारुद बिछा दिया, भारी मात्रा में बिछाए गए बारुद को पुलिस अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ सर्चिंग आपरेशन के दौरान पता लगाते हुए बड़ी ही सावधानीपूर्वक निकाल लिया, पुलिस को बारुद के अलावा दैनिक उपयोग की सामग्री दवाईयां, नक्सल साहित्य, इलेक्ट्रानिक उपकरण, भी बरामद किए गए है, पुलिस अधिकारियों की माने तो नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन के चलते दो माह में दो बड़े डम्प को खोजकर निकाला गया है. कान्हा के जंगल में मिले भारी मात्रा में बारुद के बाद अधिकारियों ने सर्चिंग आपरेशन और भी तेज कर दिया है, पूरे जंगल में लगातार मूवमेंट किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में बढ़ी कोरोना की रफ्तार, थम गया शहर, दिखा लॉक-डाउन का असर
Leave a Reply