सीरियाई आर्मी ने दागे गोले, 7 नागरिकों की मौत, 14 मेडिकल स्टॉफ घायल

सीरियाई आर्मी ने दागे गोले, 7 नागरिकों की मौत, 14 मेडिकल स्टॉफ घायल

प्रेषित समय :20:03:27 PM / Sun, Mar 21st, 2021

दमिश्क. सीरियाई आर्मी ने देश के विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तरी पश्चिमी इलाके में एक अस्पताल पर बमबारी की है. इस हमले में 7 नागरिकों की मौत हुई है वहीं 14 मेडिकल स्टॉफ घायल हुआ है. वहां मौजूद बचाव टीम ने ये जानकारी दी है. रायटर्स की खबर के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सीरियाई सेना ने अतारेब शहर में स्थित अस्पताल में कई मोर्टार दागे हैं.

इसके पहले तुर्की के रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि रविवार को उत्तरी पश्चिमी सीरिया में अस्पताल के ऊपर सरकार समर्थित मोर्टार हमले में 5 लोगों की मौत हुई है और 10 लोग घायल हुए हैं. इस इलाके में तुर्की की सेना मौजूद है. समाचार एजेंसी ने इस बारे में एक वीडियो मिलने का दावा किया है, जिसमें सिविल डिफेंस बचाव दल के सदस्य खून से लथपथ मरीज को एक वार्ड से बाहर ले जाते दिख रहे हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है.

एक साल पहले हुआ युद्ध विराम

सीरियाई सेना बलों और विद्रोहियों के बीच लड़ाई एक साल पहले एक समझौते के बाद से थमी हुई है. इस समझौते के बाद रूसी नेतृत्व वाले बमबारी अभियान को रोक दिया गया था. तुर्की के बॉर्डर से सटे इलाके में महीनों तक चली लड़ाई ने क्षेत्र में 10 लाख से अधिक लोगों को विस्थापित कर दिया है. क्षेत्र में रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से कोई बड़ी लड़ाई नहीं हुई है लेकिन कभी-कभी विद्रोहियों की पोस्ट पर रूसी स्ट्राइक और ईरान समर्थित शिया चरमपंथी गुट कस्बों और शहरों में गोले दागते रहते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विश्व उपभोक्ता दिवसः प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के लिये वैश्विक समन्वय आवश्यक

विश्व उपभोक्ता दिवसः त्रिवेदी ने कहा- प्लास्टिक प्रदूषण को गंभीरता से लें!

हरियाणा विधानसभा में खट्टर सरकार ने अविश्वास प्रस्ताव पर हुई वोटिंग में जीत हासिल की, सरकार पर संकट टला

Leave a Reply