पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित पाटन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अजय विश्रोई ने शिवराज सरकार के एक साल पूरे होने पर पाटन में आयोजित कार्यक्रम में जनमानस को संबोधित किया, उन्होने कहा कि कांग्रेस के 15 महीने के शासन काल में सिर्फ छिंदवाड़ा का विकास हुआ है, प्रदेश के अन्य जिले विकास से पूरी तरह अछूते रहे. भाजपा की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में विकास को गति मिली है, हर तरफ खुशहाली है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री विश्रोई ने कहा कि जिले के सभी 900 गांव में नर्मदा जल पहुंचाने का कार्य अंतिम चरण है, पाटन क्षेत्र में इस बार गेंहू की खरीदी में 43 महिला समूहों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे भ्रष्ट समितियों को बाहर करने का मौका मिला है, उन्होने पाटन क्षेत्र में हुए करीब 25 करोड़ रुपए की लागत से 31 सउ़कों के निर्माणाधीन होने, सात बड़े पुल का निर्माण होने की बात कही है.
जिससे आवागमन सुगम होगा. इसी तरह बांयी तट नहर के लिए 14.35 करोड़ रुपए के काम हो रहे है, जबकि दांयी तट के सुधार पर 54.43 करोड़ रुपए खर्च हो रहे है, इसी तरह 80 करोड़ रुपए की लागत से काडा के तहत डील्ड चैनल बनाने का काम होगा. उन्होने पाटन, कटंगी, बोरिया, मझौली, इंद्राना, पड़वार में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलने की जानकारी दी. टेलीमेडीशन के माध्यम से हृदय, कैंसर, बच्चों के रोग, महिला आदि रोगों के बारे में परामर्श दिलाया गया. पाटन व मझौली में एसी वेंटीलेटर वाली एम्बुलेंस, सोनोग्राफी, ईसीजीए आदि की सुविधाएं शुरू करा दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में गांजा लेकर आ रही महिला तस्कर अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार
जबलपुर में बज उठे सायरन, शुरु हुआ मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा अभियान, बजे उठे
जबलपुर के सिहोरा न्यायालय परिसर के सामने नकाबपोश बदमाशों ने अधिवक्ता को गोली मारी..!
एमपी के जबलपुर में और तेज हुई कोरोना संक्रमण की स्पीड, एक की मौत, 124 पाजिटिव मिले..!
जबलपुर में बदमाशों ने वकील को गोली मारी..!
जबलपुर में मौखिक आदेश पर टीकाकरण में लगा दिए हजारों कर्मचारी, मानदेय का पता नहीं..!
एमपी में मौसम ने करवट बदली, सागर में चली तेज आंधी गिरे पेड़, जबलपुर में 48 घंटे में बारिश के आसार
Leave a Reply