जबलपुर में गांजा लेकर आ रही महिला तस्कर अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार

जबलपुर में गांजा लेकर आ रही महिला तस्कर अपने दो साथियों के साथ गिरफ्तार

प्रेषित समय :15:50:48 PM / Tue, Mar 23rd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित दीनदयाल बस स्टेंड के पास पुलिस ने देर रात एक गांजा तस्कर महिला लता केवट को उसके  दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया है, तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने लाखों रुपए का गांजा बरामद किया है. इसी तरह बेलबाग पुलिस ने भी कार सवार युवक को रोककर गांजा बरामद किया है. पुलिस अब चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उक्त गांजा कहां से लाए है किसे सप्लाई करने के लिए जा रहे थे.

पुलिस के अनुसार ग्राम देवरी पनागर में रहने वाली लता पति स्वर्गीय मनीष केवट उम्र 28 वर्ष लम्बे समय से कंचनपुर अधारताल क्षेत्र में रहकर अपने साथी सौरभ पिता श्यामसुन्दर सोनी 24 वर्ष निवासी नंदन बिहार त्रिमूर्ति नगर व अंशुल पिता संतोष चौधरी निवासी ग्राम रायपुर कनचुलियान जिला रीवा के साथ मिलकर गांजा तस्करी का कारोबार कर रही है, जो बाहर शहर से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करती, बीती देर रात लता केवट अपने दोनों साथियों के साथ दीनदयाल बस स्टेंड के पास खड़ी होकर गांजा सप्लाई करने ग्राहकों का इंतजार कर रही थी.

इस दौरान पुलिस पहुंच गई और घेराबंदी करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया, जिनके पास रखे बैग की तलाशी ली तो उसमें से करीब 28 किलोग गांजा मिला, जिसकी कीमत 4 लाख रुपए के लगभग है. इसी तरह बेलबाग पुलिस ने तहसील चौक के समीप ग्रे रंग की कार लेकर खड़े युवक गुलजार खान उम्र 22 वर्ष निवासी तैय्यब अली मासूम का बाड़ा की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर तलाशी ली तो कार के अंदर रखा गांजा बरामद किया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

मध्यप्रदेश की गृहमंत्री बनी महिला आरक्षक..!

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

Leave a Reply