पुणे. टीम इंडिया ने 3 वनडे की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पुणे में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए.
जवाब में इंग्लिश टीम 42.1 ओवर में 251 रन ही बना सकी. एक समय इंग्लैंड का स्कोर बिना विकेट गंवाए 135 रन था. यहां लग रहा था कि टीम इंडिया मैच गंवा देगी, लेकिन शार्दूल ठाकुर और डेब्यू मैच खेल रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने मिलकर 7 विकेट लेते हुए बाजी पलट दी.
इंग्लैंड के लिए ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 66 बॉल पर 94 रन की पारी खेली. ओपनर जेसन रॉय ने 35 बॉल पर 46 रन बनाए. इनके अलावा मोइन अली ने 30 और ओएन मोर्गन ने 22 रन बनाए. भारत के लिए तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 2 और स्पिनर क्रुणाल पंड्या ने 1 विकेट लिया.
भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 317 रन बनाए. धवन ने 106 बॉल पर 98 और कोहली ने 60 बॉल पर 56 रन की पारी खेली. क्रुणाल पंड्या ने 31 बॉल पर 58 और लोकेश राहुल ने 43 बॉल पर 62 रन बनाए. दोनों ने छठे विकेट के लिए 57 बॉल पर 112 रन की पार्टनरशिप की. वहीं इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान
महिला टीम ने क्रिकेट के मैदान पर हैरतअंगेज कारनामा, महज 4 गेंद में वनडे मैच जीता
इंग्लैंड से वनडे सीरीज से पहले फैंस के लिए बुरी खबर, अब घर पर ही देखना होगा मैच
कोरोना के बढ़ते मामलों सेे भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज पर खतरा मंडराया
टीम इंडिया का ऐलान: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज 7 मार्च से लखनऊ में
Leave a Reply