अभिमनोजः ओपिनियन पोल- बीजेपी मात नहीं दे पाई है ममता को, 2 मई को होगा हकीकत से सामना!

अभिमनोजः ओपिनियन पोल- बीजेपी मात नहीं दे पाई है ममता को, 2 मई को होगा हकीकत से सामना!

प्रेषित समय :13:21:49 PM / Thu, Mar 25th, 2021

नजरिया. हालांकि चुनाव पूर्व सर्वे अब केवल सियासी चर्चाओं तक ही रह गए है, बावजूद इसके, यह संकेत तो दे ही देते हैं कि सियासी हवा किस ओर बह रही है?

सी-वोटर ने एबीपी न्यूज के लिए पांच राज्यों में होने जा रहे मतदान से ठीक पहले आखिरी बार 24 मार्च को सर्वे किया है, जिसके अनुसार टीएमसी को 152-168 सीटें, बीजेपी को 104-120 सीटें, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 18-20 सीटें और अन्य को 0-2 सीटों का अनुमान है.

इससे पहले 15 मार्च के ओपिनियन पोल में टीएमसी को 150-166 सीटें, बीजेपी को 98-114 सीटें, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 23-31 सीटें और अन्य को 3-5 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था, वहीं 27 फरवरी के सर्वे में टीएमसी को 148-164 सीटें, बीजेपी को 92-108 सीटें, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 31-39 सीटें और अन्य को 0 सीटें मिलने की संभावना व्यक्त की गई थी.

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की 294 सीटों पर आठ चरणों में मतदान होगा, जिसमें 27 मार्च को पहले चरण के लिए, 1 अप्रैल को दूसरे चरण के लिए, 6 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए, 10 अप्रैल को चौथे चरण के लिए, 17 अप्रैल को पांचवें चरण के लिए, 22 अप्रैल को छठे चरण के लिए, 26 अप्रैल को सातवें चरण के लिए, तो 29 अप्रैल को आखिरी आठवें चरण के लिए मतदान होगा, जिसके बाद 2 मई 2021 को नतीजे घोषित किए जाएंगे.

सी-वोटर की तरफ से किए गए ओपिनियन पोल पर भरोसा करें तो इस बार टीएमसी के खाते में 42 प्रतिशत, बीजेपी के खाते में 37 प्रतिशत, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन के खाते में 13 प्रतिशत और अन्य के खाते में 8 प्रतिशत वोट जा सकते हैं.

जाहिर है, पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार बन सकती है, यही नहीं, बीजेपी जब तक पूर्ण बहुमत हांसिल नहीं कर लेती है, तब तक उसके सत्ता के सपने साकार नहीं हो पाएंगे!

देखना दिलचस्प होगा कि ओपिनियन पोल के नतीजे ओरिजनल नतीजों के कितने करीब रहते हैं?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट मंजुल के व्यंग्यबाण- रावत जी.... चुनाव से पहले सारा ज्ञान बांट देना है!

कांग्रेस का बड़ा फैसला: बंगाल चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची से गुलाम नबी आजाद को किया बाहर

NRC में सुधार, बाढ़ से मुक्ति- असम चुनाव के लिए बीजेपी ने लिए 10 बड़े संकल्प

तमिलनाडु चुनाव, बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, पूर्ण शराबबंदी, घर-घर राशन की डिलीवरी और मुफ्त पानी का वादा

पश्चिम बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, यह किये वायदे

चुनाव आयोग ने मतदान के दिन से 72 घंटे पहले चुनावी निर्वाचन क्षेत्रों में बाइक रैलियों पर लगाई रोक

गोवा स्थानीय निकाय चुनाव: 25 वार्डों में बीजेपी ने बनायी बढ़त, 5 पर कांग्रेस निकली आगे

बीजेपी ने बंगाल चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया, अमित शाह ने जनता से किए कई वादे

Leave a Reply