रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने सार्वजनिक स्थलों में मास्क या फेसकवर नहीं लगाने पर पांच सौ रुपये का अर्थदंड लगाने का निर्णय लिया है. राज्य के जनसंपर्क विभाग ने शुक्रवार (26 मार्च) को एक विज्ञप्ति जारी करके बताया कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेसकवर के पाए जाने पर पांच सौ रुपये का अर्थदंड लगाने का निर्णय लिया है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए महामारी रोग अधिनियम-1897 के तहत पूर्व में जारी अधिसूचना में संशोधन का आदेश जारी कर दिया है. इसके तहत अब सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क या फेस कवर के पाए जाने पर लोगों से 500 रुपये अर्थदंड वसूला जाएगा. पहले यह राशि 100 रुपये थी, जिसे बढ़ाकर अब 500 रुपये कर दिया गया है.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य सरकार ने महामारी से बचाव के लिए लोगों से मास्क लगाकर ही अपने घरों से बाहर निकलने, सामाजिक दूरी का कड़ाई से पालन करने और थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को साबुन से धोते रहने की अपील की है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में पिछले एक माह के दौरान कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. राज्य में गुरुवार (25 मार्च) तक 3 लाख 32 हजार 113 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इनमें 3 लाख 14 हजार 769 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 13 हजार 318 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक चार हजार 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. गौरतलब है कि राज्य के रायपुर और दुर्ग जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़: नारायणपुर में माओवादियों ने ब्लास्ट कर बस को उड़ाया, 5 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, तीन जवान शहीद, अनेक घायल
छत्तीसगढ़ : रायपुर वायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची, करोड़ों का नुकसान
छत्तीसगढ़ में सभी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी को तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश, कोरोना है कारण
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के बकाया एरियर्स की तीसरी किश्त शीघ्र होगी जारी, सीएम ने दिये निर्देश
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराये दो ईनामी नक्सलवादी
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में 72 करोड़ का घोटाला, अध्यक्ष ने खुद किया खुलासा
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिये आईईडी लगाते समय विस्फोट, एक नक्सली की मौत
Leave a Reply