मुंबई. महाराष्ट्र में मुंबई के भांडुप इलाके के एक अस्पताल में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी डीसीपी ने दी. आग लगने के कारण हॉस्पिटल में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया और चीख-पुकार मच गई.
बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद मरीजों के परिजन इधर-उधर भागने लगे. अस्पताल में आग लगने के बाद यहां इलाज करा रहे 76 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. इस अस्पताल में कई कोरोना संक्रमित मरीज भी भर्ती थे, जिनका इलाज चल रहा था.
घटना को लेकर डीसीपी प्रशांत कदम ने बताया कि मैंने पहली बार मॉल में एक अस्पताल देखा है. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. बचाव अभियान में कोरोना संक्रमित सहित 76 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.
जानकारी के अनुसार मुंबई के एक मॉल द्वारा अस्पताल को संचालित किया जा रहा था. आग लगने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राहत और बचाव दल के लोगों को भेजा गया. जिसके टीम ने संक्रमित मरीजों के साथ ही 76 मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इन मरीजों को बेहतर इलाज के दूसरे अस्पतालों में भेज दिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, महाराष्ट्र में सियासी तनाव जारी
केंद्रीय मंत्री रविशंकर का महाराष्ट्र सरकार पर हमला: कहा वहां पर महावसूली अघाडी है
महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन के बारे में सोचा तो इस आग में आप भी जल जाएंगे: संजय राउत
महाराष्ट्र एनसीपी अध्यक्ष जयंत पाटिल बोले, अनिल देशमुख के इस्तीफे की कोई जरूरत नहीं
महाराष्ट्र एटीएस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, पुलिस का दावा हिरेन की हत्या में इन दोनों का हाथ
महाराष्ट्र: नागपुर में 31 मार्च तक बढ़ा हार्ड लॉकडाउन, धारावी में 62 फीसदी से ज्यादा नये मरीज बढ़े
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में केमिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद लगी आग, 4 लोगों की मौत
Leave a Reply