इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 1 अप्रैल से फिर होंगे जारी

इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, 1 अप्रैल से फिर होंगे जारी

प्रेषित समय :15:26:33 PM / Fri, Mar 26th, 2021

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव से ठीक पहले इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. ये आदेश सिर्फ एक अप्रैल से जारी होने वाले इलेक्टोरल बॉन्ड के लिए है. कोर्ट ने कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड सही है या गलत इस पर बाद में बहस होगी. कोर्ट ने एडीआर की याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कॉरपोरेट और निजी लोग किसी भी राजनीतिक दल को चंदा देते है.

गैर सरकारी संस्था एडीआर ने सुप्रीम कोर्ट में इलेक्टोरल बॉन्ड के सिस्टम को चुनौती दी है. उनका कहना है कि इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा देकर निजी कंपनियां राजनीतिक दलों को कंट्रोल कर सकती है. कोर्ट ने कहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड सही है या गलत इस पर बाद में सुनवाई होगी और इसके बाद ही कोई फैसला सुनाया जाएगा. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ अंतरिम आदेश दिए है. आज का आदेश सिर्फ पांच राज्यों के चुनाव को लेकर है.

2018 से चल रही है स्कीम

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा की ये स्कीम 2018 में शुरू हुआ था. कई चुनाव में इसका इस्तेमाल हो चुका है. इसमें कई तरह के प्रावधान है जो गलत इस्तेमाल को रोकते है. इसलिए सुप्रीम कोर्ट फिलहाल इसको रोकने के हक में नहीं है.

क्या है चुनावी बॉन्ड?

केंद्र सरकार ने देश के राजनीतिक दलों के चुनावी चंदे में पारदर्शी बनाए रखने के लिए वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में चुनावी बॉन्ड शुरू करने का ऐलान किया था. चुनावी बॉन्ड से मतलब एक ऐसे बॉन्ड से होता है जिसके ऊपर एक करेंसी नोट की तरह उसकी वैल्यू या मूल्य लिखा होता है.

क्या होता है चुनावी बॉन्ड का इस्तेमाल?

चुनावी यानी इलेक्टोरल बॉन्ड का इस्तेमाल व्यक्तियों, संस्थाओं और संगठनों द्वारा राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए किया जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

साइरस मिस्त्री को चेयरमैन पद से हटाये जाने को सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया सही, टाटा संस ने जीती कानूनी लड़ाई

सेना में महिलाओं के स्थायी कमीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पुरुषों के लिए पुरुषों ने बनाए नियम

परमबीर सिंह की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, महाराष्ट्र में सियासी तनाव जारी

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश : शराब पीने से हुई मौत, बीमा का दावा किया खारिज

सरकार की लोन मोरेटोरियम पॉलिसी पर दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- आरक्षण कब तक रहेगा, शिक्षा को बढ़ावा क्यों नहीं

Leave a Reply