अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में 6 अप्रेल के बाद गांधी परिवार चुनाव प्रचार करेगा?

अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में 6 अप्रेल के बाद गांधी परिवार चुनाव प्रचार करेगा?

प्रेषित समय :07:25:28 AM / Sat, Mar 27th, 2021

नजरिया. अभी पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा में पश्चिम बंगाल है, लेकिन मजेदार बात यह है कि पश्चिम बंगाल में गांधी परिवार सक्रिय नहीं है, बड़ा सवाल यह है कि- ऐसा क्यों?

इसकी सबसे पहली वजह यह है कि ओपिनियन पोल कहते हैं कि कांग्रेस के लिए सबसे बेहतर संभावनाएं असम और इसके बाद केरल में हैं. पश्चिम बंगाल में एक तो सत्ता की कोई खास संभावना नहीं है और दो- वहां कांग्रेस-वाम गठबंधन चुनाव लड़ रहा है, जबकि केरल में कांग्रेस-वाम आमने-सामने हैं, ऐसे में पश्चिम बंगाल में यदि गांधी परिवार चुनाव प्रचार करता है, तो केरल में विरोध कमजोर नजर आने लगेगा, जाहिर है, कांग्रेस अपनी सियासी ताकत का इस्तेमाल असम, केरल, तमिलनाडु आदि में ज्यादा करना चाहती है.

इसलिए, बहुत संभव है कि 6 अप्रेल से पहले पश्चिम बंगाल में गांधी परिवार शायद ही चुनाव प्रचार करे, अलबत्ता 6 अप्रेल के बाद केवल पश्चिम बंगाल के ही चुनाव बाकी रह जाएंगे, तब हो सकता है कि गांधी परिवार चुनाव प्रचार करता नजर आए!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बंगाल में पहले दौर के मतदान के लिये चुनाव प्रचार थमा, 30 सीटों पर कल डाले जायेंगे वोट

बंगाल विधानसभा चुनाव: टीएमसी नेता का विवादित बयान, भाजपा ने ममता पर साधा निशाना

चुनाव आयोग के आदेश पर बंगाल के चुनाव आब्जर्वर आईएएस एनपी पांडेय को योगी सरकार ने किया सस्पेंड

ममता को लेकर बीजेपी बंगाल अध्यक्ष का विवादित बयान, बोले- पहनें बरमूडा

बंगाल का फाइनल ओपिनियन पोल, भाजपा को जोर का झटका; ममता बना सकती हैं हैट्रिक

सर्वे का दावा- बंगाल में किसी को नहीं मिलेगा बहुमत, लेफ्ट-कांग्रेस होंगे किंगमेकर!

लो जी! सर्वे ने तो बीजेपी को बंगाल की सत्ता के करीब पहुंचा ही दिया?

कांग्रेस का बड़ा फैसला: बंगाल चुनाव के स्टार प्रचारकों की सूची से गुलाम नबी आजाद को किया बाहर

...और अब संबित पात्रा पश्चिम बंगाल में चंडी पाठ पढ़ रहे हैं!

Leave a Reply