मुंद्रा (गुजरात). इजराइल का मालवाहक जहाज आखिरकार शुक्रवार को गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर पहुंचा गया. इस पर गुरुवार को मिसाइल अटैक किया गया था. इजराइल का आरोप है कि यह हमला ईरान ने करवाया था. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि वह इस घटना पर बरीकी से नजर बनाए हुए है. हालांकि, भारत सरकार ने इस पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
जहाज तंजानिया से आ रहा था
इजराइली कंपनी का यह जहाज तंजानिया से भारत की ओर आ रहा था. इसी दौरान जहाज से एक मिसाइल टकराई. जहाज के एक हिस्से में आग लग गई और इंजन में कुछ खराबी आई. क्रू मेंबर्स ने आग को बुझा लिया. इंजन भी इस स्थिति में था कि उसकी मदद से आगे बढ़ा जा सकता था.
एक महीने पहले भी इजराइली जहाज पर हमला हुआ था
पिछले महीने ओमान की खाड़ी में भी एक इजराइली जहाज पर हमला हुआ था. 25 फरवरी की रात एमवी हेलियोस रे नाम के इस जहाज पर हुए हमले को लेकर इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को दोषी ठहराया था. वहीं, ईरान ने इस आरोप से इनकार किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात के इस मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर आने वाले सावधान, नहीं मिलेगा प्रवेश
गुजरात से बीजेपी एमएलए ने कोरोना के लिए भगवान को बताया जिम्मेदार
रणदीप सुरजेवालाः झुग्गियों को ढंक दिया, ताकि गुजरात मॉडल का विकास न दिख जाए?
मोदी के विकास माॅडल को आईना दिखाया गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री ने....
गुजरात: बीमारी, गरीबी से मजबूरी, 10 हजार रुपये में गिरवी रखा बेटा, पत्नी के इलाज के लिए उठाया कदम
गुजरात: वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद स्वास्थ्य कर्मी हुआ कोरोना संक्रमित
Leave a Reply