श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में शनिवार की शाम हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए. इसके साथ ही वहां पर कुछ और आतंकियों के फंसे होने की खबर है, जिसके लिए सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. यह मुठभेड़ शोपियां के वनगाम इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई.
इस कार्यवाही में सेना के दो जवान भी घायल हुए. घायल जवानों को 92 बेस हॉस्पीटल ले जाया गया है. इसके बाद सेना के एक जवान ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों की तरफ से संयुक्त रूप से इलाकों की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाशी का जा रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के वनगाम इलाके में यह मुठभेड़ हुई. उसने बताया कि अभियान में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस के अनुसार अभियान अभी जारी ही है और ब्योरे की प्रतीक्षा है.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने देर रात जिले के मनिहाल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था.
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने के बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई. बल ने भी इसका मुहंतोड़ जवाब दिया. अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को भी कहा था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता: मुठभेड़ में मारा गया जैश कमांडर सज्जाद अफगानी
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
J&K - सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, आतंकी संगठन अल-बदर का सरगना गनी ख्वाजा को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने जैश के दो आतंकियों को किया ढेर, इंटरनेट सेवा पर रोक
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये लश्कर के तीन आतंकवादी
Leave a Reply