जम्मू. जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के श्रीगुफवारा शालगुल वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है. इलाके में तलाशी अभियान अभी जारी है.
सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही है. जिसमें सेना की 3-आरआर(राष्ट्रीय राइफल्स) सीआरपीएफ और एसओजी शामिल है. मुठभेड़ को लेकर कोई अफवाह न फैले इसके मद्देनजर अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवा को अस्थायी रूप से बंद किया गया है.
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना के आधार पर संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी शुरू की. इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. बावजूद इसके सुरक्षाबलों की ओर से आतंकियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की गई, फिर भी गोलाबारी जारी रही. जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला. कई घंटे तक चली मुठभेड़ में जैश के दो आतंकियों को मार गिराया. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जम्मू-कश्मीर के नौगाम में रेलवे क्रासिंग के पास मिला आईईडी, रोका गया आवागमन
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने दिए फेसबुक इंडिया पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश
जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के एक स्कूल में फटा हैंड ग्रेनेड, सफाई कर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराये लश्कर के तीन आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में आतंकियों से मुठभेड़ में पुलिस का एसपीओ शहीद, एक कर्मी घायल
Leave a Reply