गूगल मैप्स में शामिल होगा नया फीचर अब गुमनाम सड़कों की जानकारी दे सकेंगे आप

गूगल मैप्स में शामिल होगा नया फीचर अब गुमनाम सड़कों की जानकारी दे सकेंगे आप

प्रेषित समय :09:54:24 AM / Sun, Mar 14th, 2021

गूगल अपनी मैप्स ऐप में नया फीचर शामिल करने वाली है जिसके बाद आपको मैप्स में एडिट करने की भी सुविधा मिल जाएगी, यानी आप उन जगाहों के बारे में जानकारी दे सकेंगे जिन्हें कि गूगल मैप्स शो नहीं करता है। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल मैप्स में किसी भी जगह को रीनेम करने और गलत जानकारी को डिलीट करने का विकल्प मिलेगा। गूगल ने अपने ब्लॉग में इस नए फीचर को लेकर कुछ जानकारी सार्वजनिक की है। कंपनी के मुताबिक मैप्स का ड्राइंग टूल माइक्रोसॉफ्ट पेंट के जैसा ही होगा और इसे अगले कुछ महीने में 80 देशों में जारी किया जाएगा।

इस नए फीचर के शामिल होने के बाद अगर कोई यूजर किसी ऐसी सड़क के बारे में जानकारी देता है जोकि गूगल मैप्स पर पहले से नहीं है तो आपको सिर्फ एक पिन ड्रॉप करनी होगी और उस सड़क का नाम लिखना होगा जिसके बाद आपके द्वारा दी गई जानकारी मैप्स में 7 दिनों के अंदर-अंदर रिव्यू करने के बाद शामिल कर दी जाएगी। इस नए फीचर का मकसद उन जगहों और सड़कों को भी गूगल मैप्स के साथ जोड़ना है जिनके बारें में पहले से कोई जानकारी नहीं है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गूगल क्रोम में नया फीचर, अलग-अलग प्रोफाइल क्रिएट कर अपने चीजों को करें प्राइवेट

24 फरवरी को बंद हो जाएगी गूगल म्यूजिक एप्प, तुरंत कर लें अपना डेटा ट्रांसफर

गूगल असिस्टेंट की सपोर्ट के साथ भारत में लॉन्च हुई लेनोवो स्मार्ट क्लॉक एसेंशियल

गूगल को झटका : फ्रांस के 121 अखबारों व समाचार वेबसाइट्स को चुकाएगा 551 करोड़ रुपये

दस लाख भारतीय ग्रामीण महिला उद्यमियों की मदद करेगा गूगल, सुंदर पिचाई का ऐलान

Leave a Reply