पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कटंगी-पाटन बायपास रोड पर आज सुबह मिनीट्रक अनियंत्रित होकर हार्वेस्टर से टकरा गया, पीछे से टकराए मिनीट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं हादसे में एक युवक की मौत हो गई, दूसरे की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है. दुर्घटना होते देख आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों को बाहर निकलवाया. घटना के बाद मौके पर लगी भीड़ के कारण जाम के हालात निर्मित हो गए थे.
पुलिस के अनुसार आज सुबह हार्वेस्टर का चालक कटंगी से पाटन बायपास होते हुए कटनी जाने के लिए निकला, जब वह पाटन बायपास से कुछ ही आगे बढ़ा था, इस दौरान पीछे से आ रहा मिनीट्रक अनियंत्रित होकर टकरा गया, भिड़ंत इतनी जोरों से हुई कि मिनीट्रक के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे मिनीट्रक में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं क्लीनर के शरीर पर गंभीर चोटें आई, हादसे को देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग भी पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को बाहर निकाला. दुर्घटना में चालक को भी हल्की चोटें आई है, जो घटना के बाद मौके से भाग निकला. पुलिस ने मृतक की पहचान आधार कार्ड कार्ड से धार निवासी जादू के रुप में हुई है, वहीं दूसरे घायल के बारे में यह जानकारी लगी है कि वह करेली जिला नरसिंहपुर निवासी राकेश काछी है जो मिनीट्रक में लिफ्ट लेकर सवार हुआ था, वहीं पुलिस क ा कहना है कि राकेश काछी के होश में आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में कोरोना संक्रमण से हो रही हर दिन मौत..!
जबलपुर में बाईक सवार को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भरी बस पलटी, 20 घायल
एमपी: जबलपुर के खजरी खिरिया बायपास पर पलटी मजदूरों से भरी बस, हादसे में 17 मजदूर घायल
जबलपुर में रिश्तेदार के घर पर फरारी काट रहे थे हत्या के मामले फरार ईनामी बदमाश
जबलपुर में रिश्तेदार के घर पर मिले हत्या के मामले में फरार आरोपी
Leave a Reply