पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित खजरी खिरिया बायपास रोड पर आज सुबह दस बजे के लगभग बाईक सवार को बचाने के चक्कर में मजदूरों से भरी बस रेलिंग से टकराकर पलट गई. हादसे में करीब 20 मजदूरों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, दुर्घटना होते देख आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसलपुर से मजदूरों को लेकर बस क्रमांक एमपी 20 पीए 0807 का चालक कछपुरा मालगोदाम के लिए रवाना हुआ, बस जब खजरी खिरिया बायपास से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान सामने से मोटर साइकल सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस को किनारे करना चाहा तो बस रेलिंग से टकराकर पलट गई, बस के पलटने से उसमें सवार इमरत लाल कोल उम्र 22 वर्ष, विनोद केवट उम्र 28 वर्ष, शीतल प्रसाद केवट उम्र 60 वर्ष, मनोहर साहू उम्र 62 वर्ष, दिलीप पटेल उम्र 37 वर्ष, गोलू कोल उम्र 30 वर्ष, जय किशोर केवट उम्र 24 वर्ष, राज केवट उम्र 20 वर्ष, छोटे कोल उम्र 45 वर्ष, सोमनाथ कोल उम्र 32 वर्ष, विजय कोल उम्र 23 वर्ष, विनय केवट उम्र 30 वर्ष, नोखेलाल केवट्र उम्र 53 वर्ष, दिलीप कोल उम्र 24 वर्ष, विक्रम केवट उम्र 33 वर्ष, सुखलाल केवट उम्र 38 वर्ष, लक्ष्मण कोल उम्र 19 वर्ष, सुरेन्द्र कोल उम्र 21 वर्ष, आनदं केवट उम्र 23 वर्ष, सोनू केवट उम्र 24 वर्ष निवासी गॉधीग्राम गोसलपुर के हाथ, पैर, सिर, चेहरे व पीठ में गंभीर चोटें आई, घायल बस में ही पड़े छटपटाते रहे, आसपास के लोगों सहित राह चलते लोगों ने किसी तरह घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने एम्बुलेंस सहित अन्य वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायलों का उपचार किया गया.
हाईवा के कुचलने से एक की मौत, दो घायल-
इसी तरह बरगी के ग्राम मंगेला निवासी लेखनलाल कुशवाहा अपने रिश्ते की दीदी कृष्णाबाई व अहिल्याबाई कुशवाहा को मोटर साइकल में बिठाकर जबलपुर में डाक्टर को दिखाने के लिए निकला, जब वह मानेगांव पेट्रोल पम्प के सामने से गुजर रहा था, इस दौरान सामने से आए हाईवा के चालक ने टक्कर मार दी, हाईवा की टक्कर लगते ही तीनों मोटर साइकल सहित सामने की ओर गिरे, जिन्हे देख चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कृष्णाबाई को कुचलते हुए निकल गया, हादसे में कृष्णा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं लेखनलाल व अहिल्याबाई के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दोनों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रिश्तेदार के घर पर मिले हत्या के मामले में फरार आरोपी
जबलपुर में रिश्तेदार के घर पर फरारी काट रहे थे हत्या के मामले फरार ईनामी बदमाश
जबलपुर में सास-देवर से प्रताडि़त बहू घर के सामने धरने पर बैठी..!
जबलपुर में मोटर साइकल सवार पर चाकुओं से हमला कर लूट..!
जबलपुर में रेपिस्ट का अवैध कब्जा जमींदोज..!, देखें वीडियो
एमपी के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा: एक आरक्षक सहित 4 लोगों की मौत
जबलपुर कलेक्टर ने बांगड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी पर 72 करोड़ रुपये जुर्माना वसूली का नोटिस दिया
Leave a Reply