पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर सरकार ने स्कूलों के खुलने को लेकर निर्णय लिया है, जिसके चलते अब पहली से आठवीं तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल 15 अप्रेल तक बंद रहेगें, वहीं 9 वीं से 12वीं तक की कक्षाएं एक अप्रेल से संचालित की जा सकेगी, जिसमें अभिभावक की सहमति जरुरी होगी. गौरतलब है कि प्रदेश में अभी 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थाओं को बंद किया गया था. आज फिर अवर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग संजय गोयल ने इस आशय के आदेश जारी किए है.
नए आदेश के तहत कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों को 15 अप्रेल तक बंद रखा जाएगा, वहीं 9वीं व 12वीं की कक्षाओं को पहले ही आदेश के अनुसार ही लगाया जाएगा, मार्च में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों को देखते हुए अचानक फैसला कर इन्हें भी बंद कराना पड़ा था. अब सरकार ने नौवीं से बारहवीं तक के सभी स्कूलों खोलने की सहमति दे दी है. इसमें कहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. स्टूडेंट के स्कूल में आने के लिए पेरेंट्स की सहमति भी आवश्यक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-डब्ल्यूएचओ की टीम ने दी चीन को क्लीनचिट, कहा जानवरों के जरिये कोरोना फैलने की आशंका
देश में पाँच लाख के ऊपर पहुंची कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या, एक दिन में 271 मौतें
जबलपुर में कोरोना संक्रमण से हो रही हर दिन मौत..!
गुजरात: अहमदाबाद आईआईएम और आईआईटी गांधीनगर में कोरोना विस्फोट, छात्र एवं शिक्षक समेत 65 लोग संक्रमित
कोरोना फिर हुआ बेकाबू, 2021 में पहली बार एक दिन में 300+ मौत, 24 घंटों में 62,714 नए केस
गुजरात: IIT और IIM पर कोरोना कहर, स्टूडेंट और स्टाफ समेत 65 संक्रमित
Leave a Reply