नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के 56,211 नए मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना संक्रमण से 271 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कल 37 हजार 28 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ भी हुए हैं.
देश में अब तक कोरोना संक्रमण के 1 करोड़ 20 लाख 95 हजार 855 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से अभी तक 1 करोड़ 13 लाख 93 हजार 201 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल देश में 5 लाख 40 हजार 720 एक्टिव मामले हैं. इसके अलावा अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1 लाख 62 हजार 114 की मौत हो चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24 करोड़ 26 लाख 50 हजार 25 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से सात लाख 85 हजार 864 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के आठ राज्यों महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इन 8 राज्यों से नए मामलों का योगदान करीब 86 प्रतिशत है. देश में कोरोना वायरस के 63 फीसदी सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र से हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-गुजरात: अहमदाबाद आईआईएम और आईआईटी गांधीनगर में कोरोना विस्फोट, छात्र एवं शिक्षक समेत 65 लोग संक्रमित
कोरोना फिर हुआ बेकाबू, 2021 में पहली बार एक दिन में 300+ मौत, 24 घंटों में 62,714 नए केस
गुजरात: IIT और IIM पर कोरोना कहर, स्टूडेंट और स्टाफ समेत 65 संक्रमित
सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान भी कोरोना संक्रमित, किया खुद को क्वारंटीन
कोरोना का कहर: देश में लगातार दूसरे दिन सामने आये संक्रमण के 62 हजार से ज्यादा नये केस
बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के चलते महाराष्ट्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन
शंकर सिंह वाघेलाः कोरोना विस्फोट भाजपा के कार्यक्रमों ने किया और दंड जनता को मिल रहा है!
एमपी के कांग्रेस एमएलए ने चुनाव आयोग को लिखा, बोले- यहां भी कराएं चुनाव, भीड़ देख भागेगा कोरोना
Leave a Reply