नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है. अब यात्री रात के समय में अपना मोबाइल फोन या लैपटॉप ट्रेन में चार्ज नहीं कर सकेंगे. भारतीय रेलवे के इस बड़े फैसले से हजारों यात्री प्रभावित होंगे. रेलवे ने ये फैसला ट्रेन में आग लगने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके.
पश्चिमी रेलवे के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुमित ठाकुर ने कहा कि रेलवे ने यह बड़ा फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही लिया है. इस फैसले के तहत रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक चार्जिंग प्वाइंट स्विच ऑफ रहेंगे और इस दौरान यात्री उनका इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.
इसी महीने 13 मार्च को दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में आग लग गई थी. यह आग एक कोच से शुरू हुई और देखते ही देखते 7 कोच तक फैल गई. अच्छी बात ये रही कि आग की वजह से किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन इस घटना ने रेलवे को चौकन्ना कर दिया है, जिसके बाद अब रेलवे सख्ती बरत रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे ने पमरे से गुजरने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार
10वीं पास के लिए बिना परीक्षा रेलवे में नौकरी का मौका
जबलपुर में रेलवे अधिकारियों से पहचान है नौकरी लगवा दूंगा, महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी
होली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दीं कई ट्रेनें, आपने कराया है रिजर्वेशन तो चेक करें लिस्ट
ट्रेन में सिगरेट पी तो पड़ सकता है महंगा, रेलवे कर रही है जुर्माने के साथ जेल की सजा का प्रावधान
Leave a Reply